Bible

Power Up

Your Services with User-Friendly Software

Try RisenMedia.io Today!

Click Here

Psalms 67

:
Hindi - CLBSI
1 हे परमेश्‍वर, हम पर कृपा कर और हमें आशिष दे। तू अपना मुख हम पर प्रकाशित कर, सेलाह
2 जिससे धरती पर तेरा मार्ग, और समस्‍त राष्‍ट्रों में तेरा उद्धार समझा जा सके।
3 हे परमेश्‍वर, लोग तेरी सराहना करें; सब जातियाँ तेरी सराहना करें।
4 जातियाँ आनन्‍दित हो जयजयकार करें; क्‍योंकि तू निष्‍पक्षता से लोगों का न्‍याय, और पृथ्‍वी पर जातियों का मार्ग-दर्शन करता है। सेलाह
5 हे परमेश्‍वर, लोग तेरी सराहना करें; सब जातियाँ तेरी सराहना करें।
6 धरती ने अपनी उपज प्रदान की है, परमेश्‍वर, हमारा परमेश्‍वर हमें आशिष देता है।
7 परमेश्‍वर हमें आशिष देता रहे; संसार की समस्‍त जातियां उसकी भक्‍ति करें।