Psalms 140
1 हे प्रभु, दुर्जन से मुझे छुड़ा; हिंसक पुरुष से मेरी रक्षा कर;
2 वे हृदय में बुराइयों की योजना बनाते हैं, और युद्ध को निरन्तर उकसाते हैं,
3 वे अपनी जीभ को सांप के दांत जैसा तेज करते हैं, उनके ओंठों के नीचे नाग का विष है। सेलाह
4 हे प्रभु, अधर्मी के हाथ से मुझे बचा, हिंसक पुरुष से मेरी रक्षा कर, उन्होंने षड्यन्त्र रचा है कि मेरे पैर को ठोकर लगे।
5 अहंकारियों ने मेरे लिए पाश बिछाया है, रस्सियों के साथ जाल बिछाया है, उन्होंने पथ के किनारे मेरे लिए फन्दे लगाए हैं। सेलाह
6 मैं प्रभु से यह कहता हूं, ‘तू ही मेरा परमेश्वर है, हे प्रभु, मेरी विनती की पुकार पर कान दे।’
7 हे प्रभु, मेरे स्वामी, मेरे शक्तिमान सहायक, तू युद्ध के दिन मेरे सिर की रक्षा कर।
8 हे प्रभु, दुर्जन की इच्छाओं को पूरा न करना; उसका षड्यन्त्र सफल न होने देना। सेलाह
9 जो मुझे घेरे हुए हैं, वे अपना सिर उठा रहे हैं; उनके ओंठों का अनिष्ठ उन पर ही पड़े!
10 उन पर अंगारों की वर्षा हो! वे गड्ढों में डाले जाएं, कि वे फिर उठ न सकें!
11 बकवादी मनुष्य भूमि पर पैर न जमा सके, बुराई तेज गति से हिंसक व्यक्ति का पीछा करे!
12 मैं यह जानता हूं कि प्रभु पीड़ित के पक्ष में निर्णय देता है; वह दरिद्र को न्याय दिलाता है।
13 निस्सन्देह धार्मिक मनुष्य तेरे नाम की सराहना करेंगे; निष्कपट व्यक्ति तेरे सम्मुख निवास करेंगे।