Bible

Upgrade

Your Church Presentations in Minutes

Try RisenMedia.io Today!

Click Here

Psalms 137

:
Hindi - CLBSI
1 जब हम बेबीलोन की नदियों के तट पर बैठे; तब सियोन को स्‍मरण कर रो दिए।
2 वहां मजनूं के वृक्षों पर हमने अपने सितार लटका दिए।
3 हमें बन्‍दी बनाने वाले वहां हमें गीत गाने को कहते थे, ‘हमें सियोन का कोई गीत सुनाओ।’ हमें रुलानेवाले आनन्‍द मनाने को कहते थे।
4 विदेश में हम प्रभु का गीत कैसे गाएं?
5 यरूशलेम, यदि मैं तुझे भूल जाऊं, तो मेरा दाहिना हाथ सूख जाए!
6 यदि मैं तुझे स्‍मरण करूं, यदि यरूशलेम को अपने आनन्‍द से श्रेष्‍ठ मानूं, तो मेरी जीभ मेरे तालू से चिपक जाए!
7 हे प्रभु, एदोम के वंशजों के विरुद्ध यरूशलेम के दिन स्‍मरण कर; उन्‍होंने यह कहा था, ‘ढाओ, इसकी नींव तक ढा दो।’
8 अरी विनाशक बेबीलोन नगरी! वह मनुष्‍य धन्‍य होगा, जो तुझसे वैसा ही व्‍यवहार करेगा जैसा तूने हमसे किया है!
9 वह मनुष्‍य धन्‍य होगा, जो तेरे शिशुओं को पकड़ कर चट्टान पर पटक देगा!