Bible

Connect

With Your Congregation Like Never Before

Try RisenMedia.io Today!

Click Here

Psalms 135

:
Hindi - CLBSI
1 प्रभु की स्‍तुति करो! प्रभु-नाम की स्‍तुति करो, प्रभु के सेवको, स्‍तुति करो,
2 जो प्रभु-गृह में हमारे परमेश्‍वर के आंगनों में खड़े रहते हो!
3 प्रभु की स्तुति करो, क्‍योंकि प्रभु भला है। प्रभु-नाम के गीत गाओ; क्‍योंकि उसका नाम मनोहर है!
4 प्रभु ने अपने लिए याकूब को, इस्राएल को निज सम्‍पत्ति के लिए चुना है।
5 मैं जानता हूं, प्रभु महान है, हमारा स्‍वामी समस्‍त देवताओं के ऊपर है।
6 प्रभु को जो पसन्‍द आया, वही उसने आकाश, पृथ्‍वी, सागरों और समस्‍त महासागरों में किया।
7 वह पृथ्‍वी के छोर से बादल उठाता है, वह वर्षा के लिए विद्युत चमकाता है, वह अपने स्‍वर्गिक भण्‍डार-गृहों से पवन बहाता है।
8 प्रभु ने मिस्र देश में मनुष्‍य और पशु के पहिलौठे को मार डाला था।
9 अरे मिस्र, प्रभु ने तेरे मध्‍य फरओ और उसके समस्‍त सेवकों के विरुद्ध चिह्‍न और चमत्‍कार किए थे।
10 उसने अनेक राष्‍ट्रों को नष्‍ट किया, और कई राजाओं को मार डाला:
11 अमोरियों के राजा सीहोन को, बाशान के राजा ओग को और कनान के समस्‍त राज्‍यों के शासकों को!
12 उसने उनकी भूमि को इस्राएलियों की पैतृक-सम्‍पत्ति, अपने निज लोगों की पैतृक सम्‍पत्ति बनने के लिए प्रदान कर दिया।
13 हे प्रभु, तेरा नाम शाश्‍वत है, हे प्रभु, तेरी स्‍मृति पीढ़ी से पीढ़ी बनी रहती है।
14 हे प्रभु, तू अपनी प्रजा को निर्दोष सिद्ध करेगा, तू अपने सेवकों पर दया करेगा।
15 राष्‍ट्रों की मूर्तियां सोना और चांदी हैं: वे मनुष्‍य के हाथों का काम हैं।
16 उनके मुंह हैं, पर वे बोलतीं नहीं। उनके आंखें हैं, किन्‍तु वे देख नहीं सकतीं;
17 उनके कान हैं, पर वे सुन नहीं सकतीं; और उनके मुंह में जीवन की सांस है!
18 जो उन्‍हें बनाते हैं, वे उन्‍हीं मूर्तियों के सदृश निर्जीव हैं। वे भी बेजान हैं, जो उन पर भरोसा करते हैं।
19 इस्राएल के वंशजो, प्रभु को धन्‍य कहो! हारून वंश के पुरोहितो, प्रभु को धन्‍य कहो!
20 लेवी वंश के उपपुरोहितो, प्रभु को धन्‍य कहो! प्रभु के श्रद्धालु भक्‍तो, प्रभु को धन्‍य कहो!
21 सियोन में प्रभु को धन्‍य कहा जाए; प्रभु यरूशलेम में निवास करता है! प्रभु की स्‍तुति करो!