Bible

Transform

Your Worship Experience with Great Ease

Try RisenMedia.io Today!

Click Here

Numbers 26

:
Hindi - CLBSI
1 इस महामारी के पश्‍चात् प्रभु ने मूसा और पुरोहित हारून के पुत्र एलआजर से कहा,
2 ‘तुम इस्राएली मंडली के सब पुरुषों की, जो बीस वर्ष तथा इससे अधिक आयु के हैं, इस्राएल के उन सब लोगों की, जो युद्ध में जाने के योग्‍य हैं, गणना उनके पूर्वजों के परिवार के अनुसार करो।’
3 अत: मूसा और पुरोहित एलआजर मोआब के मैदान में, यर्दन नदी के तट पर यरीहो नगर के सामने इस्राएलियों से बोले,
4 ‘बीस वर्ष तथा इससे अधिक आयु के पुरुषों की गणना करो।’ जैसी आज्ञा प्रभु ने मूसा को दी थी। ये मिस्र देश से बाहर निकले हुए इस्राएली थे:
5 इस्राएल का ज्‍येष्‍ठ पुत्र रूबेन; रूबेन के पुत्र: हनोक, जिससे हनोकीय गोत्र निकला; पल्‍लू जिससे पल्‍लुआयी गोत्र निकला;
6 हेस्रोन, जिससे हेस्रोनीय गोत्र निकला, कर्मी जिससे कर्मीय गोत्र निकला।
7 ये रूबेनियों के गोत्र थे, जिनमें पुरुषों की संख्‍या तैंतालीस हजार सात सौ तीस थी।
8 ये पल्‍लू के पुत्र थे: एलीअब,...
9 ये एलीअब के पुत्र थे: नमूएल, दातन और अबीरम। ये इस्राएली समाज द्वारा चुने हुए पुरुष थे, जिन्‍होंने मूसा और हारून से झगड़ा किया था। वे कोरह के दल के थे जिन्‍होंने प्रभु से वाद-विवाद किया था।
10 जब आग ने दो सौ पचास मनुष्‍यों को भस्‍म किया तब धरती ने मुंह खोलकर कोरह और उसके दल-बल को निगल लिया और वे मर गए। वे चेतावनी-चिह्‍न बन गए!
11 फिर भी कोरह के पुत्र नहीं मरे थे।
12 ये अपने-अपने गोत्र के अनुसार शिमोन के पुत्र थे: नमूएल, जिससे नमूएलीय गोत्र निकला; यामीन, जिससे यामीनीय गोत्र निकला; याकीन जिससे याकीनीय गोत्र निकला;
13 जारह, जिससे जारहीय गोत्र निकला; शाऊल जिससे शाऊलीय गोत्र निकला।
14 ये शिमोनियों के गोत्र थे, जिनमें पुरुषों की संख्‍या बाईस हजार दो सौ थी।
15 ये अपने-अपने गोत्र के अनुसार गाद के पुत्र थे: सपोन जिससे सपोनीय गोत्र निकला; हग्‍गी, जिससे हग्‍गीय गोत्र निकला; शूनी, जिससे शूनीय गोत्र निकला;
16 आज्‍नी, जिससे आज्‍नीय गोत्र निकला; एरी, जिससे एरीय गोत्र निकला;
17 अरोद, जिससे अरोदीय गोत्र निकला; अरएली, जिससे अरएलीय गोत्र निकला।
18 ये गाद के पुत्रों के गोत्र थे, जिनमें पुरुषों की संख्‍या चालीस हजार पांच सौ थी।
19 यहूदा के पुत्र एर और ओनन थे। एर और ओनन की मृत्‍यु कनान देश में हुई।
20 यहूदा के पुत्रों के भी गोत्र निकले: शेला, जिससे शेलीय गोत्र निकला; पेरेस, जिससे पेरेसीय गोत्र निकला; जेरह, जिससे जेरहीय गोत्र निकला।
21 ये पेरेस के पुत्र थे: हेस्रोन, जिससे हेस्रोनीय गोत्र निकला; हामूल, जिससे हामूलीय गोत्र निकला।
22 ये यहूदा के गोत्र थे, जिनमें पुरुषों की संख्‍या छिहत्तर हजार पांच सौ थी।
23 ये अपने-अपने गोत्र के अनुसार इस्‍साकार के पुत्र थे: तोला, जिससे तोलीय गोत्र निकला; पूवा, जिससे पूवीय गोत्र निकला;
24 याशूब, जिससे याशूबीय गोत्र निकला; शिम्रोन, जिससे शिम्रोनीय गोत्र निकला।
25 ये इस्‍साकार के गोत्र थे, जिनमें पुरुषों की संख्‍या चौंसठ हजार तीन सौ थी।
26 ये अपने-अपने गोत्र के अनुसार जबूलून के पुत्र थे: सेरद, जिससे सेरदीय गोत्र निकला; एलोन, जिससे एलोनीय गोत्र निकला; यहलएल, जिससे यहलएलीय गोत्र निकला।
27 ये जबूलूनियों के गोत्र थे, जिनमें पुरुषों की संख्‍या साठ हजार पांच सौ थी।
28 ये अपने-अपने गोत्र के अनुसार यूसुफ के पुत्र थे: मनश्‍शे और एफ्रइम।
29 ये मनश्‍शे के पुत्र थे: माकीर, जिससे माकीरीय गोत्र निकला। माकीर ने गिलआद को उत्‍पन्न किया। गिलआद से गिलआदीय गोत्र निकला।
30 ये गिलआद के पुत्र थे: ईआजर, जिससे ईआजरीय गोत्र निकला; हेलक, जिससे हेलकीय गोत्र निकला;
31 असरीएल, जिससे असरीएलीय गोत्र निकला; शेकम, जिससे शेकमीय गोत्र निकला;
32 शमीदा, जिससे शमीदीय गोत्र निकला; हेपर, जिससे हेपरीय गोत्र निकला।
33 हेपर के पुत्र सलापहद को पुत्र नहीं वरन् पुत्रियाँ हुईं। ये उसकी पुत्रियों के नाम हैं: महला, नोआ, हाग्‍ला, मिल्‍का और तीर्सा।
34 ये मनश्‍शे के गोत्र थे, जिनमें पुरुषों की संख्‍या बावन हजार सात सौ थी।
35 ये अपने-अपने गोत्र के अनुसार एफ्रइम के पुत्र थे: शूतेलह, जिससे शूतेलहीय गोत्र निकला; बेकर, जिससे बेकरीय गोत्र निकला; तहन, जिससे तहनीय गोत्र निकला;
36 ये शूतेलह के पुत्र थे: एरन, जिससे एरनीय गोत्र निकला।
37 ये एफ्रइम के पुत्रों के गोत्र थे, जिनमें पुरुषों की संख्‍या बत्तीस हजार पांच सौ थी। ये ही अपने-अपने गोत्र के अनुसार यूसुफ के पुत्र थे।
38 ये अपने-अपने गोत्र के अनुसार बिन्‍यामिन के पुत्र थे: बेला, जिससे बेलीय गोत्र निकला; अश्‍बेल, जिससे अश्‍बेलीय गोत्र निकला; अहीरम, जिससे अहीरमीय गोत्र निकला;
39 शपूपम, जिससे शपूपमीय गोत्र निकला; हूपम, जिससे हूपमीय गोत्र निकला।
40 बेला के पुत्र अर्द और नामन थे। अर्द से अर्दीय गोत्र निकला, और नामन से नामनीय गोत्र निकला।
41 ये ही अपने-अपने गोत्र के अनुसार बिन्‍यामिन के पुत्र थे, जिनमें पुरुषों की संख्‍या पैंतालीस हजार छ: सौ थी।
42 ये अपने-अपने गोत्र के अनुसार दान के पुत्र थे: शूहम, जिससे शूहमीय गोत्र निकला। ये ही अपने-अपने गोत्र के अनुसार दान के गोत्र थे।
43 शूहमीय गोत्र में पुरुषों की संख्‍या चौंसठ हजार चार सौ थी।
44 ये अपने-अपने गोत्र के अनुसार आशेर के पुत्र थे: यिम्‍ना, जिससे यिम्‍नीय गोत्र निकला। यिश्‍वी, जिससे यिश्‍वीय गोत्र निकला; बरीआ, जिससे बरीआयी गोत्र निकला।
45 ये बरीआ के पुत्र थे: हेबर, जिससे हेबरीय गोत्र निकला; मल्‍कीएल, जिससे मल्‍कीएलीय गोत्र निकला।
46 आशेर की पुत्री का नाम सारह था।
47 ये आशेर के पुत्रों के गोत्र थे, जिनमें पुरुषों की संख्‍या तिर्पन हजार चार सौ थी।
48 ये अपने-अपने गोत्र के अनुसार नफ्‍ताली के पुत्र थे: यहसएल, जिससे यहसएलीय गोत्र निकला; गूनी, जिससे गूनीय गोत्र निकला;
49 येसर, जिससे येसरीय गोत्र निकला; शिल्‍लेम, जिससे शिल्‍लेमीय गोत्र निकला।
50 ये ही अपने-अपने गोत्र के अनुसार नफ्‍ताली के गोत्र थे, जिनमें पुरुषों की संख्‍या पैंतालीस हजार चार सौ थी।
51 यह इस्राएली पुरुषों की कुल संख्‍या थी: छ: लाख एक हजार सात सौ तीस।
52 प्रभु मूसा से बोला,
53 ‘इन्‍हीं लोगों में, इनके नामों की गणना के अनुसार, भूमि का आबंटन पैतृक-सम्‍पत्ति के लिए किया जाएगा।
54 तू बड़े कुल को बड़ा पैतृक भूमि-भाग देना। प्रत्‍येक कुल को, उसके व्यक्‍तियों की संख्‍या के अनुसार पैतृक भूमि-भाग दिया जाएगा।
55 किन्‍तु भूमि का आबंटन चिट्ठी डालकर किया जाएगा। वे अपने-अपने पितृ-कुल के नामानुसार भूमि पर अधिकार करेंगे।
56 उनका भूमि-भाग बड़े और छोटे कुल के मध्‍य में चिट्ठी डालकर बांटा जाएगा।
57 ये अपने-अपने गोत्र के अनुसार, जिनकी गणना की गई, लेवी के वंशज हैं: गेर्शोन, जिससे गेर्शोनीय गोत्र निकला; कहात, जिससे कहातीय गोत्र निकला; मरारी, जिससे मरारीय गोत्र निकला।
58 ये लेवी के गोत्र हैं: लिब्‍नीय गोत्र, हेब्रोनीय गोत्र, महलीय गोत्र, मूशीय गोत्र और कोरहीय गोत्र। कहात ने अमराम को उत्‍पन्न किया था।
59 अमराम की पत्‍नी का नाम योकेबद था, जो लेवी की पुत्री थी। वह मिस्र देश में लेवी को उत्‍पन्न हुई थी। उसने अमराम से हारून और मूसा को तथा उनकी बहिन मिर्याम को जन्‍म दिया था।
60 हारून से नादब, अबीहू, एलआजर और ईतामर नामक पुत्र उत्‍पन्न हुए थे।
61 किन्‍तु जब नादब और अबीहू ने प्रभु के सम्‍मुख अपवित्र अग्‍नि चढ़ाई, तब वे मर गए थे।
62 लेवीय पुरुषों की संख्‍या जो एक महीने तथा इससे अधिक आयु के थे, तेईस हजार थी। उनकी गणना अन्‍य इस्राएली पुरुषों के साथ नहीं की गई थी, क्‍योंकि इस्राएली समाज के मध्‍य में उन्‍हें पैतृक भूमि-भाग नहीं दिया गया था।
63 मूसा और पुरोहित एलआजर ने मोआब के मैदान में, यर्दन नदी के तट पर यरीहो नगर के सामने इस्राएली पुरुषों की गणना की थी। उनके द्वारा गिने हुए पुरुषों की संख्‍या यही थी।
64 परन्‍तु इस गणना में एक भी पुरुष ऐसा नहीं गिना गया, जिसको उस गणना में गिना गया था, जो मूसा और पुरोहित हारून ने सीनय के निर्जन प्रदेश में की थी;
65 क्‍योंकि प्रभु ने उनके विषय में कहा था, ‘वे निर्जन प्रदेश में मर जाएंगे।’ उनमें यपून्ने के पुत्र कालेब तथा नून के पुत्र यहोशुअ को छोड़कर एक भी व्यक्‍ति नहीं बचा था।