Job 31
1 ‘मैंने अपनी आंखों के साथ समझौता किया है कि मैं किसी कुंवारी को बुरी नजर से नहीं देखूंगा।
2 यदि मैं अपने इस समझौते को भंग करूं तो स्वर्ग में विराजमान परमेश्वर मुझे मेरे हिस्से में क्या देगा; सर्वशक्तिमान परमेश्वर मीरास में मुझे क्या प्रदान करेगा?
3 क्या अधर्मियों पर विपत्ति नहीं आती? क्या दुष्कर्मियों का सर्वनाश नहीं होता?
4 क्या परमेश्वर मेरे आचरण को नहीं देखता? क्या वह मेरे प्रत्येक कदम को नहीं गिनता?
5 ‘यदि मैं छल-कपट के मार्ग पर चलता रहा हूं, यदि मैंने कपटपूर्ण आचरण के लिए अविलम्ब पग उठाए हैं;
6 तो मैं धर्मतुला पर तौला जाऊं; और परमेश्वर को ज्ञात हो कि मैं धार्मिक और सिद्ध हूं!
7 यदि मेरे पैर सन्मार्ग से भटक गए थे और मेरा हृदय आंखों के बताए हुए कुमार्ग पर चला था; यदि मेरे हाथ किसी दुष्कर्म से कलंकित हुए
8 तो मेरे परिश्रम का फल दूसरा व्यक्ति खाए! मेरे खेत की सब फसल जड़-मूल से नष्ट हो जाए!
9 ‘यदि मेरा हृदय पड़ोसी की पत्नी पर मोहित हो गया था; और मैं उसके द्वार पर घात में बैठता था
10 तो मेरी पत्नी दासी बन जाए, वह दूसरों के लिए चक्की पीसे, और दूसरे पुरुष उसको भ्रष्ट करें।
11 क्योंकि मेरा यह व्यवहार महा दुष्कर्म है; इस अधर्म का कठोर दण्ड न्यायाधीशों के द्वारा अवश्य दिया जाना चाहिए।
12 यह एक ऐसी आग है जो विनाश-लोक को भी भस्म कर देती है; यह मेरी समस्त समृद्धि को जड़ से खाक कर देती!
13 ‘जब मेरे नौकर अथवा नौकरानी ने मेरे विरुद्ध मुझसे शिकायत की और यदि मैंने उसकी शिकायत नहीं सुनी,
14 तो मैं परमेश्वर के सम्मुख क्या करूंगा जब वह न्याय के लिए उठेगा? जव वह मुझसे पूछताछ करेगा तब मैं उसको क्या उत्तर दूंगा?
15 जिस परमेश्वर ने मां के गर्भ में मेरी रचना की, क्या उसने ही मेरे नौकर को नहीं रचा है? क्या एक ही परमेश्वर ने हम दोनों को नहीं गढ़ा है?
16 ‘यदि मैंने किसी गरीब की इच्छा पूरी नहीं की, यदि मैंने किसी विधवा की आशापूर्ण आंखों को निराश किया,
17 यदि मैंने अकेले ही कभी भोजन किया, और मेरे भोजन में अनाथ बालक सम्भागी नहीं हुआ;
18 (क्योंकि बचपन से ही मैंने उसका लालन- पालन पिता के समान किया है, मां के गर्भ से ही मैं उसका मार्ग-दर्शन करता रहा हूं।)
19 यदि मेरी आंखों के सामने कोई गरीब वस्त्र के अभाव में ठण्ड के कारण मर गया अथवा मैंने किसी गरीब को वस्त्रहीन देखा
20 और उसको अपनी भेड़ों के ऊन के वस्त्र नहीं दिए और उसने ठण्ड से मुक्त हो मुझे आशीर्वाद न दिया हो,
21 अथवा यदि मैंने नगर के प्रवेश-द्वार पर अपने सहायकों को देखकर किसी पितृहीन व्यक्ति पर हाथ उठाया है
22 तो मेरे उस हाथ का पखौड़ा कन्धे से टूटकर गिर पड़े, मेरी भुजा भी जोड़ से उखड़ जाए!
23 मैं परमेश्वर के द्वारा ढाही गई विपत्तियों के कारण आतंकित था, इसलिए मैं यह अधर्म कर नहीं सकता था। मैं परमेश्वर के प्रताप का सामना करने में असमर्थ था।
24 ‘यदि मैंने सोना-चांदी का भरोसा किया होता, अथवा शुद्ध सोने को अपना आश्रय माना होता;
25 यदि मैंने अपनी विशाल धन-सम्पत्ति के कारण आनन्द मनाया होता, या इस कारण कि बहुत-सा धन मेरे हाथ लग गया है,
26 यदि मेरा हृदय चमकते हुए सूर्य को, अथवा शान से अग्रसर होते हुए चन्द्रमा को देखकर,
27 उन पर मोहित हुआ होता, और मैंने उनकी पूजा की होती
28 तो मेरा यह कार्य भी अधर्म होता, और इस अधर्म का कठोर दण्ड न्यायाधीशों के द्वारा अवश्य दिया जाना चाहिए; क्योंकि मैंने सर्वोच्च परमेश्वर के प्रति विश्वासघात किया होता।
29 ‘यदि मैं अपने बैरी के विनाश से आनन्दित होता, अथवा जब उस पर विपत्ति आती, और मैं उसकी हंसी उड़ाता, तो मैं शापित होऊं!
30 परन्तु मैंने उसको मृत्यु का शाप कभी नहीं दिया; और यों अपने मुंह से यह जघन्य पाप नहीं किया।
31 सच तो यह है कि मेरे तम्बू में रहनेवाला प्रत्येक व्यक्ति यह कहता है: “कौन है वह मनुष्य जो अय्यूब के घर का भोजन खाकर तृप्त नहीं हुआ?”
32 मेरे कारण विदेशी को सड़क पर रात गुजारनी नहीं पड़ती थी, मैं राहगीर के लिए अपना द्वार सदा खुला रखता था।
33 क्या मैं कभी समाज की क्रुद्ध-भीड़ के डर से कुटुम्बियों की घृणा के आतंक से चुप रहा और दरवाजे के बाहर कदम न रखा, जिससे मैं आदम के समान अपना अपराध छिपा लूं अथवा अपने हृदय के कोने में अधर्म ढक लूं?
34
35 ‘काश! मेरा भी कोई हितैषी होता, जो मेरी बात सुनता! परमेश्वर की अदालत में मेरी यह अर्जी है: सर्वशक्तिमान परमेश्वर मेरा न्याय करे! काश! मेरा मुद्दई अभियोग-पत्र लिखता, और वह मेरे पास होता!
36 तो मैं उसको छाती से लगाए हुए फिरता, मैं उसको मुकुट की तरह सिर पर धारण करता!
37 मैं अपने मुद्दई को अपने हर कदम का हिसाब देता, राजनेता के समान मैं उसके समीप आता।
38 ‘यदि मेरी भूमि मेरे विरुद्ध दुहाई देती, उसकी हल-रेखाएँ मिलकर रोतीं;
39 यदि किसान को उसकी मजदूरी चुकाए बिना मैंने अपनी खेत की फसल खायी होती, अथवा भूमि के मालिकों का प्राण लिया होता
40 तो मेरे खेत में गेहूं के बदले कांटे, जौ के बदले जंगली घास उगे!’ यहाँ अय्यूब का कथन समाप्त हुआ