Bible

Connect

With Your Congregation Like Never Before

Try RisenMedia.io Today!

Click Here

Job 21

:
Hindi - CLBSI
1 अय्‍यूब ने अपने मित्रों को उत्तर दिया,
2 ‘मेरी बातों को ध्‍यान से सुनो; मेरा यह कथन ही तुम्‍हारे लिए शान्‍तिदायक वचन बने।
3 पहले मेरी बातें सुनकर सह लो, ताकि मैं अपना पक्ष प्रस्‍तुत कर सकूँ। जब मैं अपनी बातें समाप्‍त कर लूँगा तब तुम मेरा मजाक उड़ाना।
4 ‘क्‍या मैं किसी मनुष्‍य के प्रति शिकायत कर रहा हूँ? क्‍या मैं अकारण अपना धीरज खो बैठा हूँ?
5 मेरी ओर देखो, और आश्‍चर्य करो; मेरी बात सुनकर दांतों तले उंगली दबाओ।
6 जब मैं विचार करता हूँ तब मैं घबरा जाता हूँ, मेरा शरीर थर-थर काँपने लगता है।
7 ‘दुर्जन क्‍यों जीवित रहते हैं? उन्‍हें लम्‍बी उम्र क्‍यों मिलती है? क्‍यों वे दिन-प्रतिदिन शक्‍ति-सम्‍पन्न होते जाते हैं?
8 उनकी सन्‍तान उनके जीवन-काल में अपने पैरों पर खड़ी हो जाती है; उनके वंशज उनकी आंखों के सामने फूलते- फलते हैं।
9 उनके घर खतरों से सुरक्षित रहते हैं; परमेश्‍वर की विपत्ति की छड़ी उन पर प्रहार नहीं करती।
10 उनका सांड़ अचूक रूप से गाय को गाभिन करता है, गाय बच्‍चे को जन्‍म देती है, और उसका कभी गर्भपात नहीं होता है।
11 भेड़ों के झुण्‍ड की तरह दुर्जनों के अनेक बच्‍चे होते हैं; वे उनको बाहर भेजते हैं और बच्‍चे आनन्‍द से नाचते-कूदते हैं।
12 दुर्जन डफ और वीणा की धुन पर गाते हैं; वे बांसुरी की तान पर आनन्‍द मनाते हैं।
13 यों वे अपना जीवन सुख-समृद्धि में बिताते हैं, और अन्‍त में शान्‍तिपूर्वक अधोलोक में चले जाते हैं।
14 ये ही लोग परमेश्‍वर से कहते हैं, “हम से दूर हो! हमें तेरे मार्ग का ज्ञान नहीं चाहिए।”
15 वे परस्‍पर यह कहते है: “सर्वशक्‍तिमान परमेश्‍वर आखिर है क्‍या कि हम उसकी सेवा करें? यदि उससे प्रार्थना करें तो हमें क्‍या लाभ होगा?”
16 देखो, दुर्जनों की सुख-समृद्धि उनके ही हाथ में रहती है दुर्जनों के ये विचार मुझसे दूर ही रहें।
17 ‘कितनी बार दुर्जन का दीपक बुझता है? कितनी बार उन पर विपत्तियाँ आती हैं? कितनी बार परमेश्‍वर क्रोधावेश में उनके हिस्‍से में दु:ख देता है?
18 क्‍या दुर्जन पवन में उड़ाए गए भूसे के समान होते हैं? या बवण्‍डर में उड़ाई हुई भूसी के सदृश?
19 तुम यह कहते हो, कि परमेश्‍वर दुर्जनों के अधर्म का बदला उनकी सन्‍तान से लेता है। अच्‍छा हो कि परमेश्‍वर उनके अधर्म का बदला उनसे ही ले, ताकि उनको अनुभव हो!
20 वे अपनी आंखों से अपने विनाश को देखें; वे अपने ओंठों से सर्वशक्‍तिमान परमेश्‍वर के कोप का प्‍याला पिएँ!
21 क्‍योंकि जब उनके जीवन की डोर कट गई, तब उन्‍हें अपने परिवार से क्‍या वास्‍ता?
22 ‘क्‍या कोई व्यक्‍ति परमेश्‍वर को ज्ञान की बातें सिखा सकता है? परमेश्‍वर तो प्रतिष्‍ठित लोगों का भी न्‍याय करता है!
23 कोई व्यक्‍ति सुख-समृद्धि में पूर्ण जीवन बिताता है और आराम से मरता है।
24 उसकी देह हृष्‍ट-पुष्‍ट रहती है और उसकी हड्डियों में गूदा भरा रहता है।
25 पर दूसरा व्यक्‍ति सुख का स्‍वाद लिये बिना ही, आत्‍मा में कुढ़-कुढ़ कर मर जाता है!
26 वे दोनों एक समान मिट्टी में मिल जाते हैं, कीड़े उन्‍हें ढक लेते हैं।
27 ‘मित्रो, मैं तुम्‍हारे विचार जानता हूँ; मेरे प्रति तुम्‍हारी अन्‍यायपूर्ण योजनाएँ मुझसे छिपी हुई नहीं हैं।
28 तुम कहते हो, “गरीबों पर अन्‍याय करने वाले सेठ का महल कहाँ गया? वह निवास-स्‍थान कहाँ है जहाँ दुर्जन रहता था?”
29 पर क्‍या तुमने कभी अनुभवी राहगीरों से पूछा? क्‍या तुम उनकी साक्षी को स्‍वीकार नहीं करते?
30 सुनो, उनकी साक्षी यह है कि दुर्जन विपत्ति के दिनों में भी बच जाता है, प्रकोप-दिवस पर भी वह सुरक्षित रहता है।
31 कौन व्यक्‍ति दुर्जन के मुँह पर उसके आचरण के लिए उसे फटकारता है? उसके दुष्‍कर्मों का प्रतिफल कौन उसको देता है?
32 जब उसका देहान्‍त होता है तब शान से उसका शव कबर तक पहुँचाया जाता है; उसकी कबर पर पहरा दिया जाता है!
33 विशाल जनसमुदाय उसकी शव यात्रा में सम्‍मिलित होता है बड़ी भीड़ पीछे-पीछे जाती है; उसके आगे असंख्‍य लोग जाते हैं। घाटी की भूमि उसे प्रिय लगती है।
34 मित्रो, तुम अपनी खोखली बातों से मुझे कैसे सांत्‍वना दोगे? तुम्‍हारे उत्तरों में झूठ के सिवाय और कुछ नहीं है!’