Bible

Simplify

Your Church Tech & Streamline Your Worship

Try RisenMedia.io Today!

Click Here

Jeremiah 28

:
Hindi - CLBSI
1 उसी वर्ष की यह घटना है। यहूदा प्रदेश के राजा सिदकियाह के राज्‍य-काल के आरम्‍भ में चौथे वर्ष के पांचवें महीने यह घटना घटी। गिबओन नगर में एक नबी था। उसका नाम हनन्‍याह बेन-अज्‍जूर था। उसने प्रभु के भवन में पुरोहितों और सब लोगों के सामने मुझ से कहा,
2 ‘इस्राएली राष्‍ट्र का परमेश्‍वर, स्‍वर्गिक सेनाओं का प्रभु यों कहता है: मैंने बेबीलोन के राजा का जूआ तोड़ डाला है।
3 मैं दो वर्ष के भीतर अपने भवन के सब पवित्र पात्र बेबीलोन नगर से यहां वापस ले आऊंगा, जो बेबीलोन का राजा नबूकदेनस्‍सर यहां से लूट कर बेबीलोन नगर ले गया था।
4 मैं यहूदा प्रदेश के राजा, यहोयाकीम के पुत्र यकोन्‍याह को तथा उन सब लोगों को भी इस नगर में वापस लाऊंगा, जो बन्‍दी बनकर बेबीलोन नगर गए थे। मुझ-प्रभु की यह वाणी है, क्‍योंकि मैंने बेबीलोन के राजा का जूआ तोड़ डाला है।’
5 प्रभु के भवन में पुरोहित और अन्‍य लोग खड़े थे। नबी यिर्मयाह ने उन सब के सामने नबी हनन्‍याह से यह कहा,
6 ‘आमेन! काश, प्रभु ऐसा ही करे। जो नबूवत तुमने की है, वह प्रभु सच प्रमाणित करे, और प्रभु अपने भवन के पवित्र पात्रों को तथा सब बन्‍दियों को बेबीलोन से यहां वापस लाए।
7 किन्‍तु जो बातें अब मैं तुमसे तथा यहां खड़े हुए सब लोगों और पुरोहितों से कह रहा हूं, वह ध्‍यान से सुनो।
8 हनन्‍याह, प्राचीन काल से जो नबी मुझ से और तुम से पहले हुए हैं, उन्‍होंने अनेक देशों और राज्‍यों के विरुद्ध नबूवत की थी कि वे युद्ध, अकाल और महामारी से नष्‍ट हो जाएंगे।
9 निस्‍सन्‍देह यदि कोई नबी सुख-शांति की नबूवत करता है, तो लोग यह बात तभी मान सकते हैं कि उस नबी को सचमुच प्रभु ने भेजा है, जब उस नबी की नबूवत सच प्रमाणित होती है।’
10 यह सुनकर नबी हनन्‍याह ने नबी यिर्मयाह की गर्दन पर रखा हुआ जूआ उठाया और उसको तोड़ डाला।
11 तब उस ने सब लोगों के सामने यह कहा, ‘प्रभु यों कहता है: मैं इसी प्रकार दो वर्ष के भीतर सब जातियों की गर्दन से बेबीलोन की गुलामी के जूए को तोड़ डालूंगा, और उन को मुक्‍त कर दूंगा।’ इस पर नबी यिर्मयाह वहाँ से चले गए।
12 इस घटना के कुछ समय पश्‍चात्, जब नबी हनन्‍याह ने नबी यिर्मयाह की गर्दन पर रखे हुए जूए को तोड़ा था, प्रभु का यह वचन यिर्मयाह को मिला:
13 ‘जा, और हनन्‍याह से यह कह, “प्रभु यों कहता है: तूने लकड़ी के जूए को तोड़ा, पर मैं उसके स्‍थान पर लोहे का जूआ रखूंगा।
14 मैं, इस्राएल का परमेश्‍वर, स्‍वर्गिक सेनाओं का प्रभु यों कहता हूँ: अब मैं सब जातियों की गर्दन पर बेबीलोन के राजा नबूकदनेस्‍सर के लोहे के जूए को रख रहा हूं। वे उसकी गुलामी करेंगी। मैंने धरती के सब पशुओं को भी उसके अधीन कर दिया है।”
15 नबी यिर्मयाह ने हनन्‍याह से कहा, ‘सुनो, हनन्‍याह! प्रभु ने तुम्‍हें नबी के रूप में नहीं भेजा है। किन्‍तु तुमने इन लोगों को झूठी आशा दिलाई है।
16 इसलिए प्रभु यों कहता है, “देख, मैं पृथ्‍वी की सतह से तेरा नाम और निशान मिटा दूंगा। तू इसी वर्ष मर जाएगा, क्‍योंकि तूने मुझ-प्रभु के विरुद्ध लोगों से विद्रोहपूर्ण बातें कही हैं।”
17 और उसी वर्ष के सातवें महीने में नबी हनन्‍याह मर गया।