Bible

Create

Inspiring Presentations Without Hassle

Try Risen Media.io Today!

Click Here

Hosea 8

:
Hindi - CLBSI
1 चेतावनी के लिए नरसिंगा फूंको, प्रभु के निवास के ऊपर एक गिद्ध मंडरा रहा है! इस्राएलियो, तुमने मेरे विधान का उल्‍लंघन किया; मेरी व्‍यवस्‍था के विरुद्ध विद्रोह किया।
2 अब तुम मेरी यह दुहाई दे रहे हो: ‘ओ परमेश्‍वर! हम तुझे जानते हैं। हम तो इस्राएली हैं।’
3 तुमने भलाई को ठुकरा दिया; अत: शत्रु तुम्‍हारा पीछा करेगा।
4 तुम राजा चुनते हो, पर मेरे माध्‍यम से नहीं। तुम शासक नियुक्‍त करते हो, पर बिना मेरी जानकारी के। तुम अपने ही विनाश के लिए सोना-चांदी की मूर्तियाँ बनाते हो।
5 सामरी राज्‍य! मैं तेरे बछड़े की मूर्तियों को ठुकारता हूं; मेरा क्रोध तेरे विरुद्ध भड़क रहा है। इस्राएल, तू कब स्‍वयं को शुद्ध करेगा?
6 कारीगर ने इस बछड़े की मूर्ति बनाई है। यह मूर्ति ईश्‍वर नहीं है। सामरी राज्‍य का यह बछड़ा टुकड़े-टुकड़े किया जाएगा।
7 उन्‍होंने हवा को बोया है, वे आंधी को काटेंगे। गेहूं के डंठलों में बालें नहीं फूटेंगी; बालें फूटेंगी भी तो उनमें दाने नहीं आएंगे; दाने आएंगे भी तो विदेशी उन्‍हें खा जाएंगे।
8 इस्राएली राष्‍ट्र हड़प लिया गया, अन्‍य राष्‍ट्रों में उसका अस्‍तित्‍व उपेिक्षत हो गया।
9 वह जंगली गधा है, जो रेवड़ को छोड़कर अकेला भटकता है। वह असीरिया के पास गया था। एफ्रइम के प्रेमी, किराए के टट्टू हैं।
10 एफ्रइम ने अन्‍य राष्‍ट्रों से सौदेबाजी कर मित्रता प्राप्‍त की है; पर मैं एफ्रइम-वासियों को दण्‍डित करने के लिए एकत्र करूंगा। वे राजाओं और शासकों की नियुक्‍त करना अविलम्‍ब रोक देंगे।
11 पाप कर्म के उद्देश्‍य से एफ्रइम ने वेदियों की संख्‍या बढ़ाई है, ये वेदियां एफ्रइम के लिए पाप-वेदियां बन गईं।
12 यदि मैं अपनी व्‍यवस्‍था को लाखों रूप में लिखता तो भी वह उसके लिए अज्ञात रहती!
13 इस्राएली बलि चढ़ाना पसंद करते हैं। वे मुझे पशु-बलि चढ़ाते हैं, और स्‍वयं मांस खा जाते हैं! पर मैं–प्रभु बलि पसंद नहीं करता। अब मैं उनके अधर्म को स्‍मरण करूंगा, और उनके पाप-कर्मों के लिए उन्‍हें दण्‍ड दूंगा। वे मिस्र देश की गुलामी में लौट जाएंगे।
14 इस्राएल अपने बनानेवाले को भूल गया; इस्राएल ने केवल भवन बनाए! यहूदा ने किलाबन्‍द नगरों की संख्‍या में वृद्धि की, मैं उसके नगरों पर अग्‍नि की वर्षा करूंगा, और अग्‍नि उसके किलों को खण्‍डहर बना देगी।