Bible

Simplify

Your Church Tech & Streamline Your Worship

Try RisenMedia.io Today!

Click Here

Deuteronomy 14

:
Hindi - CLBSI
1 ‘तुम अपने प्रभु परमेश्‍वर की संतान हो! इसलिए तुम मृत व्यक्‍ति के प्रति शोक प्रकट करने के लिए अपने शरीर पर घाव मत करना, और भौहों के बाल मुंड़ाना।
2 तुम अपने प्रभु परमेश्‍वर की पवित्र प्रजा हो। प्रभु ने तुम्‍हें अपनी प्रजा, अपनी निज सम्‍पत्ति बनाने के लिए पृथ्‍वी की समस्‍त जातियों में से तुम्‍हें चुना है।
3 ‘तुम कोई घृणित वस्‍तु मत खाना।
4 जो पशु तुम खा सकते हो, वे ये हैं: बैल, भेड़, बकरा,
5 लाल हरिण, चिकारा, मृग, जंगली बकरा, साकिन, कुरंग और पहाड़ी भेड़।
6 पशुओं में से सब चिरे और फटे खुरवाले तथा पागुर करने वाले पशुओं को तुम खा सकते हो।
7 फिर भी तुम पागुर करने वाले अथवा फटे खुरवाले पशुओं में से इन पशुओं को नहीं खाना: ऊंट, खरगोश, और चट्टानी बिज्‍जू। वे पागुर तो करते हैं, परन्‍तु उनके खुर चिरे हुए नहीं होते। अत: वे तुम्‍हारे लिए अशुद्ध हैं।
8 सूअर चिरे खुरवाला पशु तो है, परन्‍तु वह पागुर नहीं करता। अत: वह तुम्‍हारे लिए अशुद्ध है। तुम इनके मांस को नहीं खाना। इनकी लोथ को स्‍पर्श भी मत करना।
9 ‘तुम जल-जन्‍तुओं में से इन जन्‍तुओं को खा सकते हो: प्रत्‍येक पंखवाला और चोईं-वाला जल-जन्‍तु तुम खा सकते हो।
10 परन्‍तु जिस जल-जन्‍तु के पंख अथवा चोईं नहीं हैं, तुम उसको मत खाना। वह तुम्‍हारे लिए अशुद्ध है।
11 ‘तुम सब शुद्ध पक्षी खा सकते हो।
12 किन्‍तु जो पक्षी तुम नहीं खाओगे, वे ये हैं: गरुड़, हड़फोड़, कुरर,
13 बाज, सब प्रकार की चील,
14 सब प्रकार के कौए,
15 शुतुर-मुर्ग, रात-शिकरा, जल-कुक्‍कुट, सब प्रकार के शिकरे,
16 उल्‍लू, बुज्‍जा, जलमुर्गी,
17 जलसिंह, गिद्ध, जल-कौवा,
18 लगलग और सब प्रकार के बगुले, हुदहुद और चमगादड़।
19 सब पंखवाले कीड़े तुम्‍हारे लिए अशुद्ध हैं। वे नहीं खाए जाएंगे।
20 पर तुम सब पंखवाले शुद्ध पक्षी खा सकते हो।
21 ‘तुम किसी भी पशु की लोथ का मांस मत खाना। तुम उसको अपने नगर-द्वार के भीतर रहनेवाले प्रवासी को दे देना, कि वह उसको खा ले, अथवा उसे विदेशी को बेच देना, क्‍योंकि तुम अपने प्रभु परमेश्‍वर के लिए पवित्र लोग हो। ‘तू बकरी के बच्‍चे को उसकी मां के दूध में मत पकाना।’
22 ‘तू प्रतिवर्ष खेत में बीज से होने वाली उपज का दशमांश लेना।
23 तब अपने प्रभु परमेश्‍वर के सम्‍मुख उस स्‍थान में, जिसको वह अपना नाम प्रतिष्‍ठित करने के लिए चुनेगा, तू अपने अन्न, अंगूर के रस और तेल का दशमांश तथा गाय-बैल और भेड़-बकरी के पहिलौठे का मांस खाना, जिससे तू अपने प्रभु परमेश्‍वर की सदा भक्‍ति करना सीखेगा।
24 जब तेरा प्रभु परमेश्‍वर तुझे आशिष देगा, पर यदि उस स्‍थान का मार्ग तेरे लिए बहुत लम्‍बा होगा, जिससे तू अपना दशमांश वहाँ नहीं ले जा सकेगा, क्‍योंकि वह स्‍थान, जिसको तेरे प्रभु परमेश्‍वर अपना नाम स्‍थापित करने के लिए चुनेगा, तुझ से बहुत दूर है,
25 तब तू उसको रुपयों में बेच देना, और रुपयों को हाथ में लेकर उस स्‍थान को जाना जिसको तेरा प्रभु परमेश्‍वर चुनेगा।
26 वहाँ तू अपनी इच्‍छा के अनुसार किसी भी वस्‍तु पर रुपया व्‍यय कर सकता है: गाय-बैल, भेड़-बकरी, अंगूर का रस और मदिरा, जिस किसी में तेरी रुचि हो। तू वहाँ अपने प्रभु परमेश्‍वर के सम्‍मुख उसको खाना, और अपने परिवार के साथ आनन्‍द मनाना।
27 लेवीय जन जो तेरे नगर-द्वार के भीतर रहता है, उसको तू मत भूलना, क्‍योंकि तेरे साथ उसका कोई अंश अथवा पैतृक सम्‍पत्ति नहीं है।
28 ‘तू प्रत्‍येक तीसरे वर्ष के अन्‍त में उस वर्ष की समस्‍त उपज का दशमांश लेना और अपने नगर में उसको जमा कर देना।
29 तब लेवीय जन, क्‍योंकि तेरे साथ उसका कोई अंश अथवा पैतृक सम्‍पत्ति नहीं है, तथा प्रवासी, पितृहीन और विधवा, जो तेरे नगर के भीतर रहते हैं, आएंगे और उसको खाकर तृप्‍त होंगे। तेरे इस कार्य के करण तेरा प्रभु परमेश्‍वर तेरे सब काम-धन्‍धों पर आशिष देगा।