Bible

Connect

With Your Congregation Like Never Before

Try RisenMedia.io Today!

Click Here

Luke 18

:
Hindi - HSB
1 फिर यीशु ने उनसे इस विषय में कि सदा प्रार्थना करना और निराश होना कितना आवश्यक है, एक दृष्‍टांत कहा:
2 “किसी नगर में एक न्यायाधीश रहता था जो परमेश्‍वर का भय नहीं मानता था और ही किसी मनुष्य की परवाह करता था।
3 उसी नगर में एक विधवा रहती थी और वह उसके पास आकर कहती थी, ‘मेरा न्याय चुकाकर मेरे मुद्दई से मुझे बचा।’
4 कुछ समय तक तो वह नहीं माना, परंतु बाद में उसने अपने मन में कहा, ‘भले ही मैं परमेश्‍वर से नहीं डरता और ही किसी मनुष्य की परवाह करता हूँ,
5 फिर भी मैं उसका न्याय चुकाऊँगा क्योंकि यह विधवा मुझे तंग करती रहती है, कहीं ऐसा हो कि वह आकर मेरी नाक में दम कर दे।’
6 फिर प्रभु ने कहा, “सुनो, वह अधर्मी न्यायाधीश क्या कहता है;
7 तो क्या परमेश्‍वर अपने चुने हुओं का न्याय चुकाएगा जो दिन और रात उसे पुकारते रहते हैं? क्या वह उनके विषय में देर करेगा?
8 मैं तुमसे कहता हूँ कि वह शीघ्र उनका न्याय चुकाएगा। फिर भी जब मनुष्य का पुत्र आएगा, तो क्या वह पृथ्वी पर विश्‍वास पाएगा?”
9 तब यीशु ने उनसे भी, जो अपने आपको धर्मी मानते थे और दूसरों को तुच्छ समझते थे, यह दृष्‍टांत कहा:
10 “दो मनुष्य मंदिर में प्रार्थना करने के लिए गए, एक फरीसी था और दूसरा कर वसूलनेवाला।
11 वह फरीसी खड़ा होकर अपने मन में इस प्रकार प्रार्थना करने लगा, ‘हे परमेश्‍वर, मैं तेरा धन्यवाद करता हूँ कि मैं अन्य मनुष्यों के समान लुटेरा, अधर्मी और व्यभिचारी नहीं हूँ, और ही इस कर वसूलनेवाले के समान हूँ।
12 मैं सप्‍ताह में दो बार उपवास करता हूँ, और जितना मुझे मिलता है उन सब का दशमांश देता हूँ।’
13 “परंतु कर वसूलनेवाले ने दूर खड़े होकर अपनी आँखें स्वर्ग की ओर उठाना भी नहीं चाहा, बल्कि अपनी छाती पीट-पीटकर कहने लगा, ‘हे परमेश्‍वर, मुझ पापी पर दया कर।’
14 मैं तुमसे कहता हूँ, यही मनुष्य धर्मी ठहराया जाकर अपने घर गया, कि वह दूसरा मनुष्य; क्योंकि प्रत्येक जो अपने आपको ऊँचा उठाता है वह नीचा किया जाएगा, परंतु जो अपने आपको दीन करता है वह ऊँचा उठाया जाएगा।”
15 लोग अपने शिशुओं को भी यीशु के पास लाने लगे कि वह उन पर हाथ रखे; परंतु यह देखकर शिष्य उन्हें डाँटने लगे।
16 परंतु यीशु ने उन्हें अपने पास बुलाया और कहा, “बच्‍चों को मेरे पास आने दो, उन्हें मत रोको, क्योंकि परमेश्‍वर का राज्य ऐसों ही का है।
17 मैं तुमसे सच कहता हूँ, जो कोई परमेश्‍वर के राज्य को एक बच्‍चे के समान स्वीकार नहीं करता, वह उसमें कभी प्रवेश नहीं करेगा।”
18 फिर किसी प्रधान ने उससे यह पूछा, “हे उत्तम गुरु! अनंत जीवन का उत्तराधिकारी होने के लिए मैं क्या करूँ?”
19 यीशु ने उससे कहा, “तू मुझे उत्तम क्यों कहता है? केवल एक अर्थात् परमेश्‍वर को छोड़ कोई उत्तम नहीं।
20 आज्ञाओं को तो तू जानता है: व्यभिचार करना, हत्या करना, चोरी करना, झूठी गवाही देना, अपने पिता और माता का आदर करना।”
21 उसने कहा, “इन सब का पालन मैं अपने लड़कपन से करता आया हूँ।”
22 यह सुनकर यीशु ने उससे कहा, “तुझमें अब भी एक बात की कमी है; जो कुछ तेरे पास है, सब बेचकर कंगालों को बाँट दे, फिर तुझे स्वर्ग में धन मिलेगा, और आकर मेरे पीछे हो ले।”
23 यह सुनकर वह बहुत उदास हुआ, क्योंकि वह बहुत धनी था।
24 जब यीशु ने उसे देखा कि वह बहुत उदास है तो कहा, “धनवानों का परमेश्‍वर के राज्य में प्रवेश करना कितना कठिन है;
25 क्योंकि परमेश्‍वर के राज्य में एक धनवान के प्रवेश करने से ऊँट का सूई के छेद में से निकल जाना अधिक सहज है।”
26 तब सुननेवालों ने कहा, “तो फिर किसका उद्धार हो सकता है?”
27 उसने कहा, “जो मनुष्यों के लिए असंभव है, वह परमेश्‍वर के लिए संभव है।”
28 पतरस ने कहा, “देख, हम अपना सब कुछ छोड़कर तेरे पीछे हो लिए हैं।”
29 तब उसने उनसे कहा, “मैं तुमसे सच कहता हूँ कि ऐसा कोई नहीं जिसने परमेश्‍वर के राज्य के लिए घर या पत्‍नी या भाइयों या माता-पिता या बच्‍चों को छोड़ा हो,
30 और वर्तमान समय में कई गुणा अधिक पाए और आने वाले युग में अनंत जीवन।”
31 फिर यीशु ने उन बारहों को साथ लेकर उनसे कहा, “देखो, हम यरूशलेम को जा रहे हैं, और जो बातें मनुष्य के पुत्र के विषय में भविष्यवक्‍ताओं के द्वारा लिखी गई हैं, सब पूरी होंगी;
32 क्योंकि वह गैरयहूदियों के हाथ सौंपा जाएगा, उसका उपहास किया जाएगा, उससे दुर्व्यवहार किया जाएगा, और उस पर थूका जाएगा,
33 तथा वे उसे कोड़े मारेंगे और मार डालेंगे, परंतु तीसरे दिन वह जी उठेगा।”
34 परंतु वे इन बातों में से कुछ भी समझे, और यह बात उनसे छिपी रही, तथा जो कहा गया था, उनकी समझ में नहीं आया।
35 फिर ऐसा हुआ कि जब यीशु यरीहो के निकट पहुँचा, तो एक अंधा व्यक्‍ति मार्ग के किनारे बैठा भीख माँग रहा था।
36 पास से निकलती हुई भीड़ की आवाज़ सुनकर वह पूछने लगा, “यह क्या हो रहा है?”
37 लोगों ने उसे बताया, “यीशु नासरी जा रहा है।”
38 तब उसने पुकारकर कहा, “हे यीशु, दाऊद के पुत्र, मुझ पर दया कर।”
39 जो उसके आगे जा रहे थे, वे उसे डाँटने लगे कि वह चुप रहे; परंतु वह और भी अधिक चिल्‍लाने लगा, “हे दाऊद के पुत्र, मुझ पर दया कर।”
40 तब यीशु ने रुककर उसे अपने पास लाने की आज्ञा दी। जब वह पास आया तो उसने उससे पूछा,
41 “तू क्या चाहता है कि मैं तेरे लिए करूँ?” तब उसने कहा, “हे प्रभु, यह कि मैं फिर से देखने लगूँ।”
42 यीशु ने उससे कहा, “देखने लग; तेरे विश्‍वास ने तुझे अच्छा किया है।”
43 वह तुरंत देखने लगा, और परमेश्‍वर की महिमा करता हुआ उसके पीछे हो लिया। सब लोगों ने यह देखकर परमेश्‍वर की स्तुति की।