Psalms 30
1 प्रभु, मैं तेरा गुणगान करूंगा; क्योंकि तूने मुझे ऊपर खींचा, और मेरे शत्रुओं को मुझपर हंसने नहीं दिया।
2 मेरे प्रभु परमेश्वर, मैंने तेरी दुहाई दी; और तूने मुझे स्वस्थ कर दिया।
3 प्रभु तूने मेरे प्राण को मृतक-लोक से बाहर निकाला। तूने मुझे जीवित रखा कि मैं फिर अधोलोक में न जाऊं।
4 ओ भक्तगण! प्रभु की स्तुति करो। उसके पवित्र नाम का जयजयकार करो।
5 प्रभु का क्रोध क्षण मात्र के लिए होता है; पर उसकी कृपा जीवनपर्यन्त बनी रहती है। रोदन संध्या समय आकर रात में ठहर सकता है, पर प्रभात के साथ उल्लास का आगमन होता है।
6 मैंने अपनी समृद्धि के समय यह कहा, “मैं सदा अटल रहूंगा।”
7 प्रभु, तूने अपनी कृपा से मुझे पर्वत के समान दृढ़ किया था, जब तूने अपना मुख छिपाया तब मैं बेचैन हो गया था।
8 प्रभु, मैंने तुझको पुकारा; स्वामी, तुझसे ही मैंने यह विनती की:
9 “क्या लाभ मेरी मृत्यु से? यदि मैं मृतक-लोक में जाऊं तो क्या मैं, मृत व्यक्ति तेरी स्तुति कर सकूंगा; क्या मैं तेरे सत्य की घोषणा कर पाऊंगा?
10 प्रभु, मेरी विनती सुन; मुझ पर अनुग्रह कर। प्रभु, मेरी सहायता कर।”
11 तूने मेरे विलाप को हर्ष में बदल दिया; तूने मेरा शोक-सूचक टाट उतार कर मुझे आनन्द के वस्त्र पहनाए,
12 जिससे मेरी आत्मा तेरी स्तुति करे, और चुप न रहे। हे प्रभु, मेरे परमेश्वर! युग-युगांत मैं तेरा गुणगान करूंगा।