Psalms 21
1 हे प्रभु, तेरी शक्ति पर राजा हर्षित है, तेरी विजय पर वह कितना उल्लसित है।
2 तूने उसकी मनोकामना पूर्ण की, तूने उसके निवेदन की उपेक्षा नहीं की। सेलाह
3 तू शुभ आशिषों के साथ उसके पास आता है; तू उसके सिर पर सोने का मुकुट रखता है।
4 वह तुझ से जीवन माँगता है, और तू उसे देता है, युग-युगांत तक दीर्घ जीवन।
5 तेरी सहायता से उसकी महिमा बढ़ी है, तूने उसे ऐश्वर्य एवं तेज से विभूषित किया है।
6 निस्सन्देह तूने उसे सदा के लिए आशिष का स्रोत बनाया है। अपनी उपस्थिति के परमानन्द से तू उसे सुखी करता है।
7 राजा प्रभु पर भरोसा करता है; अत: वह सर्वोच्च परमेश्वर की करुणा द्वारा अटल बना रहेगा।
8 तेरा हाथ तेरे सब शत्रुओं को ढूँढ़ निकालेगा; तेरा दाहिना हाथ तेरे बैरियों को खोज निकालेगा।
9 जब तू प्रकट होगा तब तू उन्हें दहकता तन्दूर बना देगा। प्रभु, तू अपने कोप में उन्हें निगल जाएगा; और अग्नि-कुंड उन्हें भस्म कर देगा।
10 तू उनकी सन्तान को धरती से मिटा देगा, और उनके वंश को मानव जाति के बीच से।
11 यदि वे तेरे विरुद्ध बुराई करना चाहेंगे, यदि वे षड्यन्त्र रचेंगे, तो भी सफल न होंगे।
12 तू उन्हें पीठ दिखाने को विवश करेगा; तू उनके मुख को अपने बाण का लक्ष्य बनाएगा।
13 हे प्रभु, अपने सामर्थ्य की महानता को प्रकट कर; तब हम गीत गाएँगे। तेरे पराक्रम का यशोगान करेंगे।