Bible

Engage

Your Congregation Like Never Before

Try RisenMedia.io Today!

Click Here

Psalms 122

:
Hindi - CLBSI
1 जब यात्रियों ने मुझसे कहा, आओ, हम प्रभु के घर चलें,’ तब मैं आनन्‍दित हुआ!
2 यरूशलेम, तेरे द्वारों पर हम खड़े हैं!
3 यरूशलेम उस नगर के सदृश बना है, जो एकता के बंधनों में बंधा है,
4 जहां विभिन्न कुल, प्रभु के कुल, इस्राएल की साक्षी के अनुसार, प्रभु के नाम की सराहना के लिए जाते हैं।
5 वहां न्‍याय के लिए सिंहासन, दाऊद के वंश के सिंहासन स्‍थित हैं!
6 यरूशलेम की शान्‍ति के लिए प्रार्थना करो; ‘ओ यरूशलेम! तुझ से प्रेम करनेवाले फलें-फूलें!
7 तेरी दीवारों के भीतर शान्‍ति, और तेरे गढ़ों में सुरक्षा बनी रहे।’
8 अपने भाई-बहिनों और साथियों के लिए मैं यह कहूंगा, ‘तुझ में शान्‍ति बनी रहे।’
9 अपने प्रभु परमेश्‍वर के घर के निमित्त मैं तेरी भलाई की खोज करूंगा।