Bible

Connect

With Your Congregation Like Never Before

Try RisenMedia.io Today!

Click Here

Psalms 113

:
Hindi - CLBSI
1 प्रभु की स्‍तुति करो! प्रभु के सेवको, स्‍तुति करो, प्रभु के नाम की स्‍तुति करो!
2 आज से युग-युगान्‍त तक प्रभु का नाम धन्‍य है!
3 उदयाचल से अस्‍ताचल तक प्रभु के नाम की स्‍तुति की जाए!
4 प्रभु समस्‍त राष्‍ट्रों के ऊपर महान है, उसकी महिमा आकाश से ऊंची है!
5 हमारे प्रभु परमेश्‍वर के सदृश और कौन है? वह उच्‍च स्‍थान पर विराजमान है,
6 वह आकाश और पृथ्‍वी पर दृष्‍टिपात के लिए सिर झुकाता है।
7 वह धूल से निर्धन को, राख के ढेर से दरिद्र को उठाता है,
8 और वह उनको सामन्‍तों के साथ, अपने निज लोगों के सामन्‍तों के संग बैठाता है।
9 वह बांझ स्‍त्री को आनन्‍दित मां बनाकर घर में बसाता है। प्रभु की स्‍तुति करो!