Psalms 108
1 हे परमेश्वर, मेरा हृदय तुझ में लीन है। लीन है मेरा हृदय! मैं गीत गाऊंगा, राग बजाऊंगा। ओ मेरे प्राण, जाग!
2 जागो, ओ वीणा और सितार! मैं प्रभात को जगा दूंगा!
3 हे प्रभु, देश-देश में मैं तेरी सराहना करूंगा, राष्ट्रों के मध्य मैं तेरी स्तुति गाऊंगा।
4 तेरी करुणा स्वर्ग तक और तेरा सत्य मेघों तक महान है।
5 हे परमेश्वर, स्वर्ग पर अपनी महानता प्रकट कर, समस्त पृथ्वी पर तेरी महिमा व्याप्त हो!
6 तू अपने भुजबल से हमें बचा, हमें उत्तर दे, जिससे तेरे प्रियजन मुक्त किए जाएं।
7 परमेश्वर ने अपनी पवित्रता में यह कहा है, ‘मैं प्रसन्न होकर शकेम को विभाजित करूंगा, और सूक्कोत घाटी को नाप दूंगा।
8 गिलआद प्रदेश मेरा है, और मनश्शे प्रदेश भी मेरा है एफ्रइम प्रदेश मेरा शिरस्त्राण है, यहूदा प्रदेश मेरा राजदण्ड है।
9 किन्तु मोआब राष्ट्र मेरी चिलमची है; एदोम राष्ट्र मेरे पैर के नीचे होगा; पलिश्ती राष्ट्र पर मैं जयघोष करूंगा।’
10 कौन मुझे सुदृढ़ नगर में पहुंचायेगा? कौन मुझे एदोम तक ले जाएगा?
11 हे परमेश्वर, क्या तूने हमारा परित्याग नहीं किया है? हे परमेश्वर, तू हमारी सेना के साथ क्यों नहीं जाता?
12 शत्रु के विरुद्ध हमारी सहायता कर; क्योंकि मनुष्य की सहायता व्यर्थ है।
13 परमेश्वर का साथ होने पर हम वीरता से लड़ेंगे; क्योंकि परमेश्वर ही हमारे शत्रुओं को कुचलेगा।