Bible

Connect

With Your Congregation Like Never Before

Try RisenMedia.io Today!

Click Here

Numbers 30

:
Hindi - CLBSI
1 मूसा इस्राएली कुलों के मुखियों से बोले। उन्‍होंने कहा, ‘जो आज्ञा प्रभु ने दी है, वह यह है:
2 ‘यदि कोई पुरुष प्रभु के लिए मन्नत मानता है, अथवा शपथ खाकर व्रत लेता है। तो वह अपना वचन भंग नहीं करेगा; वरन् अपने मुंह से निकले प्रत्‍येक शब्‍द के अनुसार कार्य करेगा।
3 यदि कोई स्‍त्री अपनी किशोरावस्‍था में, अपने पिता के घर में रहते हुए प्रभु के लिए मन्नत मानती है अथवा व्रत लेती है,
4 और उसका पिता उसकी मन्नत को, और लिए गए व्रत को सुनता है, पर उससे कुछ नहीं कहता है, तो सब मन्नतों और लिए गए सब व्रतों का पालन करना अनिवार्य होगा।
5 किन्‍तु जिस दिन उसका पिता उसके विषय में सुनता है, यदि वह उसी दिन उसका विरोध करता है, तो उस स्‍त्री की सब मन्नतों और लिए गए सब व्रतों का पालन करना अनिवार्य नहीं होगा। प्रभु उसे क्षमा करेगा; क्‍योंकि उसके पिता ने उसकी मन्नतों और व्रतों का विरोध किया था।
6 यदि वह मन्नत अथवा बिना सोच-विचारकर लिए गए व्रत की अवधि में किसी पुरुष से विवाह करती है
7 और उसका पति उसकी मन्नत और व्रत को सुनता है पर जिस दिन उसने सुना, उसी दिन वह उससे कुछ नहीं कहता, तो सब मन्नतों और लिए गए सब व्रतों का पालन अनिवार्य होगा।
8 किन्‍तु जिस दिन उसका पति उसके विषय में सुनता है, यदि वह उसी दिन उसको अनुमति नहीं देता, तो वह उसकी मन्नत अथवा बिना सोच-विचार कर लिए गए व्रत को रद्द कर देता है। प्रभु उसे क्षमा करेगा।
9 ‘किसी विधवा अथवा परित्‍यक्‍ता स्‍त्री के लिए उसकी अपनी सब मन्नतों और व्रतों का पालन अनिवार्य होगा।
10 ‘यदि कोई स्‍त्री अपने पति के घर में मन्नत मानती है अथवा शपथ खाकर व्रत लेती है,
11 और उसका पति उसको सुनकर भी कुछ नहीं कहता, उसका विरोध नहीं करता, तो उसके लिए सब मन्नतों और लिए गए व्रतों का पालन अनिवार्य होगा।
12 परन्‍तु जिस दिन उसका पति उनके विषय में सुनता है, यदि वह उसी दिन उनको पूर्णत: रद्द कर देता है, तो मन्नत अथवा व्रत के सम्‍बन्‍ध में उसके मुंह से निकले हुए शब्‍दों का पालन अनिवार्य नहीं होगा। उसके पति ने उनको रद्द कर दिया है; अत: प्रभु उसे क्षमा करेगा।
13 ‘प्रत्‍येक मन्नत अथवा स्‍वयं को उपवास के द्वारा पीड़ित करने की प्रत्‍येक बंधनकारी शपथ का समर्थन उसका पति कर सकता है या वह उसको रद्द भी कर सकता है।
14 यदि उसका पति अगले दिनों में उससे कुछ नहीं कहता है, तो वह उसकी मन्नतों तथा लिए गए व्रतों का समर्थन करता है। जिस दिन उसके पति ने उनके विषय में सुना था, उसी दिन उसने उससे कुछ नहीं कहा; इस लिए उसने उनका समर्थन किया।
15 यदि वह सुनने के दिन के पश्‍चात् उनको पूर्णत: रद्द करता है, तो वह अपनी पत्‍नी के अधर्म का भार स्‍वयं वहन करेगा।’
16 पति और पत्‍नी के आपसी सम्‍बन्‍ध के विषय में, पिता और उसकी किशोरी पुत्री के आपसी सम्‍बन्‍ध के विषय में, जो उसके घर में रहती है, ये संविधियां हैं, जिनकी आज्ञा प्रभु ने मूसा को दी थी।