Leviticus 18
1 प्रभु मूसा से बोला,
2 ‘तू इस्राएली समाज से बोलना; तू उनसे यह कहना: मैं प्रभु तुम्हारा परमेश्वर हूँ।
3 जैसा वे मिस्र देश में, जहाँ तुमने निवास किया था, करते हैं वैसा तुम मत करना। जैसा वे कनान देश में करते हैं, जहाँ मैं तुम्हें ले जा रहा हूँ, वैसा तुम मत करना। तुम उनकी संविधियों पर मत चलना।
4 तुम मेरे न्याय-सिद्धान्तों को मानना, मेरी संविधियों का पालन करना और उन पर चलना। मैं प्रभु, तुम्हारा परमेश्वर हूँ।
5 तुम मेरी संविधियों एवं न्याय-सिद्धान्तों का पालन करना; क्योंकि उनको मानने से मनुष्य जीवित रहेगा। मैं प्रभु हूँ।
6 ‘तुम में से कोई भी व्यक्ति अपने निकट-कुटुम्ब की स्त्री के पास संभोग करने के लिए नहीं जाएगा। मैं प्रभु हूँ।
7 तुम अपनी मां से संभोग करके अपने पिता का अनादर मत करना। वह तुम्हारी मां है, तुम उसके साथ संभोग मत करना।
8 तुम अपने पिता की रखेल स्त्री के साथ संभोग मत करना; क्योंकि उसके साथ तुम्हारे पिता ने संभोग किया है।
9 तुम अपने पिता अथवा माता से उत्पन्न पुत्री के साथ, चाहे उसका जन्म घर में अथवा बाहर हुआ हो, अपनी बहिन के साथ संभोग मत करना।
10 तुम अपनी पोती अथवा नतिनी से संभोग मत करना; क्योंकि उनका अनादर तुम्हारा अनादर है।
11 तुम अपने पिता की रखेल स्त्री की पुत्री से, जो तुम्हारे पिता से उत्पन्न हुई है, संभोग नहीं करना क्योंकि वह तुम्हारी बहिन ही है।
12 तुम अपनी फूफी से संभोग मत करना; क्योंकि वह तुम्हारे पिता की निकट कुटुम्बिनी है।
13 तुम अपनी मौसी से संभोग मत करना; क्योंकि वह तुम्हारी माता की निकट कुटुम्बिनी है।
14 तुम अपने चाचा का अनादर मत करना; अर्थात् उसकी पत्नी से संभोग मत करना; क्योंकि वह तुम्हारी चाची है।
15 तुम अपनी बहू से संभोग मत करना। वह तुम्हारे पुत्र की पत्नी है। तुम उसका अनादर नहीं करना।
16 तुम अपनी भाभी से संभोग करके अपने भाई का अनादर मत करना।
17 यदि तुमने किसी स्त्री से संभोग किया तो उसकी पुत्री से संभोग नहीं करना और न उसकी पोती अथवा नतिनी से संभोग करने के उद्देश्य से उनको अपनाना। वे तुम्हारी निकट कुटुम्बिनियाँ है। यह लम्पटता है।
18 तुम अपनी पत्नी की बहिन को अपना कर सौत न बनाना, और उसकी बहिन के जीवित रहते उससे संभोग मत करना।
19 जब कोई स्त्री मासिक धर्म के कारण अशुद्ध है, तब उससे संभोग करने के लिए उसके पास मत जाना।
20 तुम अपने देश-भाई की स्त्री के साथ कामुक होकर सहवास नहीं करना और उससे अपने को अशुद्ध मत करना।
21 तुम अपनी कोई भी सन्तान मोलेक देवता को न देना; और इस प्रकार अपने परमेश्वर का नाम अपवित्र न करना। मैं प्रभु हूँ।
22 तुम स्त्री के साथ सहवास के ढंग पर पुरुष के साथ सहवास मत करना। यह घृणास्पद है।
23 तुम पशुगमन नहीं करना और न उससे अपने को अशुद्ध करना। कोई स्त्री संभोग के उद्देश्य से किसी पशु के सम्मुख खड़ी न हो। यह अप्राकृतिक मैथुन है।
24 ‘ये कार्य करके अशुद्ध मत हो जाना; क्योंकि इन्हीं कार्यों द्वारा उन जातियों ने, जिन्हें मैं तुम्हारे सम्मुख से निकाल रहा हूँ, स्वयं को अशुद्ध किया था।
25 उनकी भूमि भी अशुद्ध हो गई थी। अत: मैंने उस भूमि के अधर्म के कारण उसे दण्ड दिया, और उसने अपने निवासियों को निकाल दिया।
26 तुम मेरी संविधियों एवं न्याय-सिद्धान्तों का पालन करना। कोई भी व्यक्ति चाहे देशी हो अथवा तुम्हारे मध्य निवास करने वाला प्रवासी हो, ये घृणास्पद कार्य नहीं करेगा।
27 तुमसे पूर्व उस भूमि पर निवास करने वाले लोगों ने ये घृणास्पद कार्य किए थे, अत: भूमि अपवित्र हो गई थी।
28 ऐसा न हो कि तुम भी भूमि को अशुद्ध करो, और वह तुम्हें निकाल दे, जैसा उसने तुमसे पूर्व निवास करने वाली जातियों को निकाला था।
29 वे सब मनुष्य, जो इन घृणास्पद कार्यों में से एक भी कार्य करते हैं, अपने लोगों में से नष्ट किए जाएंगे।
30 इसलिए मेरे आदेश का पालन करो: तुम उन घृणास्पद प्रथाओं को नहीं मानना, जिनको तुमसे पूर्व माना जाता था। उनके द्वारा स्वयं को अशुद्ध मत करना। मैं प्रभु तुम्हारा परमेश्वर हूँ।’