Bible

Designed

For Churches, Made for Worship

Try RisenMedia.io Today!

Click Here

Job 16

:
Hindi - CLBSI
1 तब अय्‍यूब ने उत्तर दिया:
2 ‘मैं ऐसी बहुत-सी बातें सुन चुका हूँ; तुम-सब मेरा दु:ख बढ़ानेवाले शान्‍तिदाता हो!
3 क्‍या थोथी बातों का कभी अन्‍त होता है? मेरी कौन-सी बात तुम्‍हें भड़काती है कि तुम मुझे उत्तर दो?
4 यदि तुम मेरे स्‍थान पर होते तो मैं भी तुम्‍हारी तरह बातें करता। मैं तुम्‍हारे विरुद्ध शब्‍द गढ़ता, और तुम पर सिर हिलाता।
5 मैं अपनी थोथी बातों से तुम्‍हें बल प्रदान करता, मेरी बनावटी सांत्‍वना तुम्‍हारे दर्द को कम करती!
6 ‘मेरे बोलने से मेरा दु:ख कम नहीं होता, अगर मैं चुप रहूँ तो क्‍या मेरे चुप रहने से मेरा कष्‍ट कम हो जाएगा?
7 निस्‍सन्‍देह परमेश्‍वर ने मुझे थका दिया है; उसने मुझसे मेरे परिवार को अलग कर दिया है।
8 उसने मेरे शरीर को सुखा दिया है, जो मेरे विरुद्ध साक्षी देता है, मेरी दुर्बलता मेरे विरोध में खड़ी है; वह मेरे मुँह पर गवाही देती है!
9 उसने अपने क्रोध में मुझे विदीर्ण कर दिया है; वह मुझसे घृणा करता है। वह मुझ पर अपने दांत पीसता है; मेरा बैरी मुझको आँखें दिखाता है।
10 लोग मुझे निगलने के लिए मुँह बाये खड़े हैं; वे धृष्‍टतापूर्वक मेरे गाल पर चांटे मारते हैं। वे सब मेरे विरुद्ध इकट्ठे हो रहे हैं।
11 परमेश्‍वर ने मुझे अधर्मियों के हाथ में सौंप दिया है; वह दुर्जनों के पंजों में मुझे फंसाता है।
12 पहले मैं सुख-चैन से रहता था, पर उसने मुझे तहस-नहस कर दिया। उसने मेरी गर्दन पकड़कर मेरे टुकड़े-टुकड़े कर दिए। उसने मुझे तीर का निशाना बनाया है।
13 उसके तीरंदाज मुझे घेरे हुए हैं, वह निर्दयता से मेरा हृदय चीरता है, और मुझे छोड़ता नहीं! वह मेरा पित्त भूमि पर बिखेर देता है।
14 वह मुझे कोंच-कोंच कर छलनी बना रहा है, वह मुझ पर योद्धा जैसा टूट पड़ता है।
15 मैंने टाट सी कर उसको शरीर पर ओढ़ लिया है; मैंने अपना सामर्थ्य धूल में मिला दिया है।
16 मेरा मुँह रोते-रोते लाल हो गया है, और मेरी पलकों पर गहरा अन्‍धकार छाया हुआ है;
17 यद्यपि मेरे हाथों से कोई हिंसा नहीं हुई थी; मेरी प्रार्थना पवित्र है!
18 ‘ओ पृथ्‍वी, मेरे रक्‍त को मत ढांपना; मेरी दुहाई को चैन मत लेने देना।
19 देखो, अब भी स्‍वर्ग मेरा साक्षी है; मेरा गवाह ऊपर है।
20 मेरे मित्र मुझसे घृणा करते हैं, किन्‍तु मैं परमेश्‍वर के सम्‍मुख आँसू बहाता हूँ,
21 ताकि मेरा गवाह परमेश्‍वर के सामने मेरे पक्ष का समर्थन करे, जैसे कोई व्यक्‍ति अपने पड़ोसी के पक्ष में मुकदमा लड़ता है।
22 कुछ वर्ष बीतने के बाद मैं उस मार्ग पर प्रस्‍थान करूँगा जहाँ से कोई व्यक्‍ति वापस नहीं आता।