Jeremiah 41
1 यिश्माएल राजवंश का था। वह राजा सिदकियाह का एक मुख्य उच्चाधिकारी था। उनके पिता का नाम नतन्याह और दादा का नाम एलीशामा था। सातवें महीने में यह घटना घटी। यिश्माएल अपने साथ दस सैनिक लेकर मिस्पाह नगर में गदल्याह बेन-अहीकाम के पास आया। राज्यपाल गदल्याह ने मिस्पाह में उसका स्वागत किया, और उन्होंने एक साथ भोजन किया।
2 तब यिश्माएल बेन-नतन्याह अपने साथियों के साथ उठा, और उसने गदल्याह पर तलवार से प्रहार किया, और उसका वध कर दिया; क्योंकि बेबीलोन के राजा ने यहूदा प्रदेश पर उसको राज्यपाल नियुक्त किया था।
3 यिश्माएल ने उन यहूदियों का भी वध कर दिया जो गदल्याह के साथ थे। उसकी तलवार से कसदी सैनिक भी न बच सके, जो उस समय मिस्पाह में तैनात थे।
4 गदल्याह की हत्या की खबर किसी को नहीं मिली। उसके दूसरे दिन
5 शकेम, शीलोह और सामरी नगरों से अस्सी यहूदी आए। उनकी दाढ़ी मुँड़ी हुई थी। वस्त्र फटे हुए थे। उनका सारा शरीर घावों से भरा था। उनके हाथों में अन्नबलि और लोबान था, और वे उनको प्रभु के भवन में चढ़ाने जा रहे थे।
6 यिश्माएल बेन-नतन्याह उनसे भेंट करने के लिए रोता हुआ मिस्पाह से बाहर निकला। जब वह उनसे मिला तब उनसे बोला, ‘आओ, गदल्याह के पास शहर के भीतर चलें।’
7 जब वे मिस्पाह नगर के भीतर आए तब यिश्माएल और उसके साथियों ने उनकी हत्या कर दी, और लाशों को अंधे-कुएं में फेंक दिया।
8 किन्तु उन में से दस आदमी बच गए। उन्होंने यिश्माएल से कहा, ‘हमें मत मारो; हमारे पास गेहूं, जौ, तेल और शहद है, जो हमने खेतों में छिपा दिया है।’ अत: यिश्माएल ने उनको छोड़ दिया और उनके साथियों के साथ उन्हें नहीं मारा।
9 यिश्माएल ने जिस अंधे-कुएं में लाशों को फेंका था, वह बहुत बड़ा था। यह कुआं राजा आसा ने इस्राएल प्रदेश के राजा बाशा के आक्रमण से बचने के लिए खोदा था। अब यिश्माएल ने लाशों से उसको पाट दिया।
10 तत्पश्चात् उसने मिस्पाह में बचे हुए सब लोगों को बन्दी बना लिया। बन्दी बनाए गए लोगों में राज कन्याएं और वे गरीब लोग थे जिनको अंगरक्षकों के नायक नबूजरदान ने गदल्याह बेन-अहीकाम के हाथ में सौंपा था कि वह उनकी देखभाल करे। यिश्माएल ने मिस्पाह के सब लोगों को बन्दी बना कर यर्दन नदी के उस पार अम्मोन देश की ओर प्रस्थान किया।
11 योहानान बेन-कारेह तथा उसके सेनानायकों को इस दु:खद घटना की खबर मिली। जो दुष्कर्म यिश्माएल बेन-नतन्याह ने किया था, योहानान और उसके साथियों को उसका पता चला।
12 उन्होंने अपने सैनिकों को एकत्र किया और यिश्माएल से युद्ध करने के लिए गए। उन्होंने गिबओन के महा कुण्ड पर यिश्माएल को घेर लिया।
13 जब यिश्माएल के साथ लोगों ने योहानान और उसके सेनानायकों को देखा तब वे आनन्द से भर उठे। उन्होंने जय-जयकार किया।
14 जिन लोगों को यिश्माएल बन्दी बना कर मिस्पाह से ले जा रहा था, वे लौट पड़े और वापस आ गए। वे योहानान बेन-कारेह के पास आ गए।
15 परन्तु यिश्माएल अपने आठ साथियों के साथ योहानान के हाथ से बच गया, और अम्मोन देश को भाग गया।
16 गदल्याह की हत्या के बाद यिश्माएल जिन लोगों को बन्दी बना कर मिस्पाह से ले जा रहा था, उनमें सैनिक, स्त्रियां, बच्चे, और खोजे थे। योहानान और उसके सेनानायक इन सबको गिबओन से वापस लाए।
17 ये लोग बेतलेहम गांव के समीप किम्हाम की सराय में ठहर गए, और मिस्पाह नहीं गए, उनका इरादा मिस्र देश जाने का था।
18 वे कसदियों से डरते थे; क्योंकि यिश्माएल बेन-नतन्याह ने गदल्याह की हत्या की थी, जिसको बेबीलोन के राजा ने यहूदा प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया था।