Bible

Transform

Your Worship Experience with Great Ease

Try RisenMedia.io Today!

Click Here

Isaiah 21

:
Hindi - CLBSI
1 बेबीलोन के विरुद्ध नबूवत: जैसे नेगेब क्षेत्र में बवंडर उठता है, वैसे ही वह निर्जन प्रदेश से, आतंकमय देश से रहा है।
2 एक भयानक दृश्‍य मुझे दिखाया गया: लुटेरा लूटता जा रहा है, विनाश करनेवाला विनाश कर रहा है। एलाम देश, आक्रमण कर। मादय देश, घेरा डाल दे। जो आहें और विलाप, बेबीलोन ने उत्‍पन्न किये हैं, प्रभु उनका अन्‍त कर देगा।
3 इसलिए मेरी कमर में पीड़ा है, गर्भवती स्‍त्री की तरह मुझे भी पीड़ा हो रही है। मैं ऐसे संकट में हूं कि मुझे सुनाई नहीं पड़ता, मैं इतना घबरा गया हूं कि मुझे दिखाई नहीं देता।
4 मेरा हृदय धड़कता है, मैं अत्‍यन्‍त भयभीत हूं। जिस संध्‍या की मैं प्रतीक्षा कर रहा था, वह मेरी घबराहट का कारण बन गई।
5 वे भोजन की तैयारी कर रहे हैं। दस्‍तरख्‍वान बिछा रहे हैं। वे खा-पी रहे हैं। सामन्‍तो, उठो। ढाल को तेल पिलाओ।
6 स्‍वामी ने मुझसे यों कहा है: “जा, एक पहरेदार को चौकी पर खड़ा कर; जो वह देखेगा, उसको घोषित करेगा।
7 जब वह सवारों को देखेगा: दो-दो की पंिक्‍त में चलनेवाले घुड़सवारों को, गधों के सवारों को, ऊंटों के सवारों को, तब वह ध्‍यान से बड़े ध्‍यान से उनकी आवाज सुनेगा।”
8 यह भयानक दृश्‍य देखनेवाले ने पुकारा: “ओ स्‍वामी, मैं दिन भर मीनार पर खड़ा-खड़ा पहरा देता रहा, मैंने चौकी पर रातें व्‍यतीत कीं।
9 देख, सवार रहे हैं। दो-दो की पंिक्‍त में घुड़सवार रहे हैं।” उसने उत्तर में यह कहा, “पतन हो गया! बेबीलोन देश का पतन हो गया! उसके शत्रु ने उसके इष्‍ट देवता की सब मूर्तियाँ भूमि पर ध्‍वस्‍त कर दीं।”
10 बेबीलोन के द्वारा रौंदे गए, अन्न के सदृश फटकारे गए मेरे पुत्रो! जो मैंने स्‍वर्गिक सेनाओं के प्रभु से, इस्राएल के परमेश्‍वर से सुना, वह मैं तुम्‍हें बताता हूं।
11 एदोम देश के विरुद्ध नबूवत: सेईर पहाड़ से कोई मुझे पुकार रहा है: “ओ रखवाले, रात कितनी शेष रही? रात कितनी गुजर गई?”
12 रखवाला कहता है: “सबेरा हो रहा है, पर रात फिर आएगी। यदि पूछना चाहते हो, तो पूछो। लौटकर फिर आओ।”
13 अरब देश के विरुद्ध नबूवत: ददान नगर के कारवां, तुम्‍हें अरब की बीहड़ झाड़ियों में रात व्‍यतीत करनी पड़ेगी।
14 तेमा देश के निवासियो, प्‍यासों के लिए पानी ले जाओ, प्राण बचाकर भागनेवालों से जाकर मिलो, और उन्‍हें भोजन दो।
15 वे तलवार से, म्‍यान से बाहर निकली तलवार से, खींचे गए धनुष से युद्ध के दबाव से बचने के लिए अपना देश छोड़कर भागे हैं।
16 स्‍वामी ने मुझ से यों कहा है: “अनुबन्‍धी मजदूर के वर्षों के हिसाब से एक ही वर्ष में केदार के समस्‍त राज-वैभव का अन्‍त हो जाएगा।
17 धनुर्धारी सशक्‍त केदारी सैनिकों के कुछ ही वंशज शेष रहेंगे।” इस्राएल के प्रभु परमेश्‍वर ने यह कहा है।