Bible

Create

Inspiring Presentations Without Hassle

Try Risen Media.io Today!

Click Here

Hosea 12

:
Hindi - CLBSI
1 एफ्रइम हवा को चराता है, और दिन भर पूर्वी हवा का पीछा करता है। वह झूठ और हिंसा की वृद्धि करता है। वह असीरिया देश से सन्‍धि करता और मिस्र देश को तेल की भेंट चढ़ाता है।
2 प्रभु ने यहूदा पर एक अभियोग लगाया है। यह याकूब को उसके आचरण के अनुसार दण्‍ड देगा; वह उसके कार्यों के अनुरूप उसको फल देगा।
3 अपनी मां के पेट में ही याकूब ने अपने भाई को अड़ंगा मारा था। वह प्रौढ़ावस्‍था में परमेश्‍वर से लड़ा था।
4 वह दूत से लड़ा, और उससे जीता भी था। वह रोया, और उससे आशिष मांगी। परमेश्‍वर बेत-एल में याकूब से मिला; और वहां उसने याकूब से बात की।
5 वही प्रभु है स्‍वर्गिक सेनाओं का परमेश्‍वर, जिसका स्‍मरण प्रभु-नाम से होता है।
6 याकूब की सन्‍तान, तू अपने परमेश्‍वर की सहायता से लौट आ; करुणा और न्‍याय का पालन कर; अपने परमेश्‍वर की निरन्‍तर प्रतीक्षा कर।
7 एफ्रइम व्‍यापारी है। उसके हाथ में खोटा तराजू है उसे अत्‍याचार पसन्‍द है।
8 एफ्रइम ने कहा, ‘अरे, मैं धनवान हूं। मैंने अपने लिए धन कमाया है।’ पर उसकी सारी सम्‍पत्ति भी उसके पाप नहीं मिटा सकती जो उसने किए हैं।
9 मैं मिस्र देश से ही तेरा प्रभु परमेश्‍वर हूं। जैसा तू निर्धारित पर्व के दिन में तम्‍बूओं में रहता है वैसा ही करने के लिए मैं तुझे विवश करूंगा।
10 मैंने नबियों के माध्‍यम से तुझे सन्‍देश दिए थे। मैंने ही तुझे एक के बाद एक दर्शन दिए थे। मैंने ही नबियों के द्वारा तुझे दृष्‍टांत दिए थे।
11 यदि गिलआद में अधर्म है, तो उनका विनाश निश्‍चित है। यदि वे गिलगाल में बैल की बलि चढ़ाते हैं तो उनकी वेदियों के ढेर लग जाएंगे, जैसे जुते हुए खेत के समीप पत्‍थरों के ढेर।
12 याकूब सीरिया देश को भाग गया था। वहाँ इस्राएल ने पत्‍नी प्राप्‍त करने के लिए गुलामी की। स्‍त्री प्राप्‍त करने के लिए वह चरवाहा बना।
13 प्रभु ने नबी के द्वारा इस्राएल को मिस्र देश से बाहर निकाला, नबी के द्वारा ही उसने इस्राएल को सुरक्षित रखा।
14 एफ्रइम ने प्रभु को उकसाया है कि वह उससे बहुत नाराज हो। अत: उसका स्‍वामी उसकी हत्‍या के लिए उसे ही दोषी ठहराएगा! ईश-निंदा का प्रतिफल उसके ही माथे पर मढ़ेगा।