Bible

Transform

Your Worship Experience with Great Ease

Try RisenMedia.io Today!

Click Here

Ezra 5

:
Hindi - CLBSI
1 तब हग्‍गय और जकर्याह बेन-इद्दो नामक नबियों ने यरूशलेम और यहूदा प्रदेश के यहूदियों को इस्राएली कौम के परमेश्‍वर के नाम से, जो उनका प्रभु था, सन्‍देश दिया।
2 अत: जरूब्‍बाबेल बेन-शालतिएल और येशुअ बेन-योसादाक उत्‍साहित हुए और उन्‍होंने यरूशलेम में परमेश्‍वर के भवन को पुन: निर्मित करना आरम्‍भ किया। उनके साथ परमेश्‍वर के नबी थे। वे उनकी सहायता कर रहे थे।
3 उसी समय फरात नदी के पश्‍चिम क्षेत्र का राज्‍यपाल तत्तनई, शत्तबोर्जनई तथा उनके सहयोगी उनके पास आए, और उनसे यों कहा, ‘किस की अनुमति से तुम यह मन्‍दिर और शहरपनाह बना रहे हो?’
4 उन्‍होंने उनसे यह भी पूछा, ‘यह मन्‍दिर बनाने वालों के नाम क्‍या-क्‍या हैं?’
5 किन्‍तु परमेश्‍वर की कृपा-दृष्‍टि यहूदी धर्म-वृद्धों पर थी, अत: राज्‍यपाल तत्तनई, शत्तबोर्जनई तथा उनके सहयोगियों ने यहूदियों को प्रभु का भवन बनाने से नहीं रोका। पर उन्‍होंने फारस के सम्राट को इस बात की सूचना दी। और दारा ने पत्र भेजकर उन्‍हें इस सम्‍बन्‍ध में उत्तर दिया।
6 फरात नदी के पश्‍चिम क्षेत्र के राज्‍यपाल तत्तनई, शत्तबोर्जनई तथा उस क्षेत्र के उसके सहयोगी राजदूतों ने सम्राट दारा को जो पत्र लिखा, उसकी प्रतिलिपि यह है।
7 उन्‍होंने सम्राट दारा को प्रतिवेदन भेजा था, जिसमें यह लिखा था: ‘महाराज दारा का कुशल-मंगल हो!
8 ‘महाराज को ज्ञात हो कि हम यहूदा प्रदेश और महान परमेश्‍वर के मन्‍दिर में गए थे। यह मन्‍दिर बड़े-बड़े पत्‍थरों से बन रहा है। उसकी शहरपनाह की दीवारों में इमारती लकड़ी की चुनाई की गई है। वे यह काम बड़ी मुस्‍तैदी से कर रहे हैं, और उनके हाथ से यह सफल भी हो रहा है।
9 हमने उन धर्म-वृद्धों से इस सम्‍बन्‍ध में पूछताछ की। हमने उनसे यह प्रश्‍न पूछा था: “किस की अनुमति से तुम यह मन्‍दिर और यह शहरपनाह बना रहे हो?”
10 हमने आपकी सूचना के लिए उनके नाम भी पूछे ताकि उनके नेताओं के नाम लिख सकें।
11 तब उन्‍होंने हमें यह उत्तर दिया, ‘हम आकाश और पृथ्‍वी के सृष्‍टिकर्ता परमेश्‍वर के सेवक हैं। यह भवन जिसको आज हम फिर बना रहे हैं, बहुत पहले बना था। इसको इस्राएल देश के एक महान राजा ने बनाकर तैयार किया था।
12 किन्‍तु हमारे पूर्वजों ने स्‍वर्ग के परमेश्‍वर को अपने आचरण से क्रुद्ध किया, अत: उसने बेबीलोन देश के राजा, कसदी कौम के नबूकदनेस्‍सर के हाथ में उनको सौंप दिया। राजा नबूकदनेस्‍सर ने इस भवन को ध्‍वस्‍त कर दिया, और हमारे पूर्वजों को बन्‍दी बनाकर बेबीलोन देश ले गया।
13 बेबीलोन देश के सम्राट कुस्रू ने अपने शासन-काल के प्रथम वर्ष में राजाज्ञा प्रसारित की थी कि परमेश्‍वर का यह भवन पुन: निर्मित किया जाए।
14 सम्राट कुस्रू ने उन सोने-चांदी के पात्रों को बेबीलोन के मन्‍दिर से निकाला, जिनको राजा नबूकदनेस्‍सर यरूशलेम नगर में स्‍थित परमेश्‍वर के मन्‍दिर से लूटकर ले गया था, और उनको बेबीलोन के मन्‍दिर में रख दिया था। सम्राट ने उनको शेशबस्‍सर के हाथ में सौंप दिया, और शेशबस्‍सर को उसने राज्‍यपाल भी बनाया।
15 सम्राट कुस्रू ने राज्‍यपाल शेशबस्‍सर से कहा था, “इन पात्रों को ले जाओ, और इनको यरूशलेम के मन्‍दिर में रखो तथा परमेश्‍वर का भवन अपने पूर्व-स्‍थान पर पुन: बनाया जाए।”
16 ‘अत: राज्‍यपाल शेशबस्‍सर यरूशलेम में आए, और उन्‍होंने यरूशलेम में परमेश्‍वर के भवन की नींव डाली। उस समय से अब तक उसका निर्माण हो रहा है; वह अभी पूरा तैयार नहीं हुआ है।
17 ‘अत: यदि महाराज उचित समझें तो वहां बेबीलोन में राजकीय पुरा-लेखों में खोजबीन की जाए और यह देखा जाए कि क्‍या वास्‍तव में सम्राट कुस्रू ने यरूशलेम में परमेश्‍वर के भवन का पुनर्निर्माण करने की राजाज्ञा प्रसारित की थी। तत्‍पश्‍चात् महाराज इस मामले में अपनी इच्‍छा हमें सूचित करें।’