Bible

Transform

Your Worship Experience with Great Ease

Try RisenMedia.io Today!

Click Here

2 Samuel 2

:
Hindi - CLBSI
1 इसके पश्‍चात् दाऊद ने प्रभु से यह पूछा, ‘क्‍या मैं यहूदा प्रदेश के किसी नगर में जा सकता हूँ?’ प्रभु ने उसको उत्तर दिया, ‘जा।’ दाऊद ने फिर पूछा, ‘मैं किस नगर में जाऊं?’ प्रभु ने कहा, ‘हेब्रोन नगर को जा।’
2 अत: दाऊद अपनी दोनों पत्‍नियों− यिज्रएल नगर की अहीनोअम और कर्मेल निवासी नाबाल की विधवा अबीगइल−के साथ वहाँ चला गया।
3 वह अपने प्रत्‍येक साथी को भी उसके पूरे परिवार के साथ ले गया। वे हेब्रोन के गांवों में रहने लगे।
4 तब यहूदा प्रदेश के निवासी वहाँ आए। उन्‍होंने दाऊद को यहूदा-पितृकुल का राजा अभिषिक्‍त किया। उन्‍होंने दाऊद को यह बताया, ‘याबेश-गिलआद नगर के नागरिकों ने शाऊल को दफना दिया है।’
5 अत: दाऊद ने याबेश-गिलआद के नागरिकों के पास दूतों के हाथ यह सन्‍देश भेजा: ‘तुमने अपने स्‍वामी शाऊल के साथ दयापूर्ण व्‍यवहार किया। तुमने उनको दफनाया। अत: प्रभु तुम्‍हारे इस कार्य के लिए तुम्‍हें आशिष दे।
6 अब प्रभु तुम्‍हारे साथ भी दयापूर्ण तथा सच्‍चा व्‍यवहार करे। तुमने यह भला कार्य किया, इसलिए मैं भी तुम्‍हारे साथ भलाई करूँगा
7 तुम्‍हारे हाथ मजबूत हों! तुम शूरवीर बनो! तुम्‍हारे स्‍वामी शाऊल मर गए हैं, और अब यहूदा के वंशजों ने मुझे अपना राजा अभिषिक्‍त किया है।’
8 शाऊल के सेनापति अब्‍नेर बेन-नेर ने शाऊल के पुत्र ईशबोशेत को अपने साथ लिया। उसने यर्दन नदी पार की, और उसे महनइम नगर ले गया।
9 वहाँ अब्‍नेर ने उसे गिलआद, अशूरी, यिज्रएल, एफ्रइम, बिन्‍यामिन और समस्‍त इस्राएल प्रदेश का राजा बना दिया।
10 जब शाऊल का पुत्र ईशबोशेत इस्राएल देश पर राज्‍य करने लगा, तब वह चालीस वर्ष का था। उसने दो वर्ष तक राज्‍य किया। किन्‍तु यहूदा के वंशजों ने दाऊद का अनुसरण किया।
11 दाऊद ने हेब्रोन नगर में यहूदा के वंशजों पर साढ़े सात वर्ष तक राज्‍य किया।
12 नेर का पुत्र अब्‍नेर तथा शाऊल के पुत्र ईशबोशेत के दरबारी महनइम नगर से निकल कर गिबओन नगर को गए।
13 सरूयाह का पुत्र योआब और दाऊद के दरबारी भी अपने नगर से बाहर निकले और उनसे गिबओन के जलाशय पर मिले। अब्‍नेर तथा ईशबोशेत के दरबारी जलाशय की एक ओर तथा योआब और दाऊद के दरबारी जलाशय की दूसरी ओर बैठ गए।
14 अब्‍नेर ने योआब से कहा, ‘हमारे और तुम्‍हारे सैनिक उठें, और हमारे सम्‍मुख द्वन्‍द्वयुद्ध का खेल प्रदर्शित करें।’ अत: योआब ने आदेश दिया, ‘सैनिको, उठो!’
15 अत: वे उठे। उनकी गणना की गई: ईशबोशेत की ओर से बिन्‍यामिन कुल के बारह सैनिक, और दाऊद के दरबारियों में से बारह।
16 प्रत्‍येक सैनिक ने अपने विपक्षी का सिर पकड़ा, और उसकी पसली में अपनी तलवार भोंक दी। यों वे एक-साथ भूमि पर गिर पड़े। इस कारण उस स्‍थान का नाम हेल्‍कत-हस्‍सूरीम पड़ गया। वह गिबओन में है।
17 उस दिन घमासान युद्ध हुआ। अब्‍नेर और इस्राएली सैनिक दाऊद के दरबारियों के सम्‍मुख हार गए।
18 सरूयाह के तीन पुत्र−योआब, अबीशय और असाएल−वहाँ थे। असाएल जंगली चिकारा के समान तेज दौड़ने वाला था।
19 उसने अब्‍नेर का पीछा किया। जब वह अब्‍नेर के पीछे दौड़ा, तब असाएल मार्ग की दाहिनी ओर मुड़ा और बाईं ओर।
20 अब्‍नेर ने पीछे मुड़कर देखा। उसने पूछा, ‘असाएल, क्‍या तुम हो?’ असाएल ने उत्तर दिया, ‘हाँ, मैं हूँ।’
21 अब्‍नेर ने उससे कहा, ‘तुम अपने दाहिने अथवा बाएं हाथ पर मुड़कर किसी अन्‍य सैनिक को पकड़ लो, और उसके शस्‍त्र छीन लो।’ परन्‍तु असाएल ने उसका पीछा करना नहीं छोड़ा।
22 अब्‍नेर ने असाएल से फिर कहा, ‘मेरा पीछा करना छोड़ दो। मैं तुम पर वार कर तुम्‍हें धराशायी करना नहीं चाहता। मैं तुम्‍हारे भाई योआब को अपना मुँह कैसे दिखा सकूँगा?’
23 परन्‍तु असाएल ने वापस लौटना स्‍वीकार नहीं किया। अत: अब्‍नेर ने उसके पेट में भाले का कुन्‍दा मारा। भाला उसके पार हो गया। वह वहीं भूमि पर गिर पड़ा, और तत्‍काल मर गया। जिस स्‍थान पर असाएल गिरकर मरा, वहाँ पहुँचकर लोग खड़े रह गए।
24 तब योआब और अबीशय ने अब्‍नेर का पीछा किया। वे सूर्यास्‍त के समय अम्‍माह की पहाड़ी पर पहुँचे। यह घाटी की पूर्व दिशा में कीअह के मार्ग पर है।
25 बिन्‍यामिन कुल के लोग अब्‍नेर के नेतृत्‍व में एकत्र हो गए। उन्‍होंने एक दल बना लिया। वे अम्‍माह पहाड़ी के शिखर पर खड़े हो गए।
26 अब्‍नेर ने योआब को पुकारा, और उससे यह कहा, ‘क्‍या तलवार सदा चलती रहेगी? क्‍या तुम नहीं जानते हो कि इसका अन्‍त बुरा होगा? तुम कब तक अपने सैनिकों को आज्ञा नहीं दोगे कि वे अपने जाति-भाइयों का पीछा करना छोड़ दें और लौट जाएँ?’
27 योआब ने कहा, ‘जीवन्‍त परमेश्‍वर की सौगन्‍ध! यदि तुमने यह कहा होता, तो निस्‍सन्‍देह मेरे ये सैनिक अपने जाति-भाइयों का पीछा सबेरे तक करते।’
28 अत: योआब ने नरसिंघा फूंका और सब सैनिक रुक गए। उन्‍होंने इस्राएलियों का पीछा नहीं किया और उनसे फिर युद्ध ही किया।
29 अब्‍नेर और उसके सैनिक रात भर अराबाह मैदान में चलते रहे। उन्‍होंने यर्दन नदी पार की। वे दोपहर तक चलते रहे तत्‍पश्‍चात् उन्‍होंने महनइम नगर में प्रवेश किया।
30 योआब ने अब्‍नेर का पीछा करना छोड़ दिया। उसने अपने सब लोगों को एकत्र किया। जब उसने उनकी हाजिरी ली, तब पता चला कि असाएल के अतिरिक्‍त दाऊद के सैनिकों में से उन्नीस सैनिक लापता हैं।
31 किन्‍तु दाऊद के सैनिकों ने अब्‍नेर के तीन सौ साठ बिन्‍यामिनी सैनिक मार डाले थे।
32 उन्‍होंने असाएल का शव उठाया, और उसको उसके पिता की कबर में, जो बेतलेहम नगर में थी, गाड़ दिया। योआब और उसके सैनिक रात भर चलते रहे। जब वे हेब्रोन नगर में पहुँचे तब सूर्योदय हुआ।