Bible

Elevate

Your Sunday Morning Worship Service

Try RisenMedia.io Today!

Click Here

1 Chronicles 25

:
Hindi - CLBSI
1 दाऊद और उच्‍चाधिकारियों ने आसाफ, हेमान और यदूतून के कुछ पुत्रों को विशेष सेवा-कार्यों के लिए नियुक्‍त किया। इनका कार्य वीणा, सारंगी और झांझ बजाते हुए नबूवत करना था। जो व्यक्‍ति मन्‍दिर में यह सेवा-कार्य करते थे, उनके नाम इस प्रकार हैं:
2 आसाफ के पुत्र: जक्‍कूर, योसेप, नतन्‍याह और अशरएलाह। आसाफ के ये पुत्र आसाफ के ही निर्देशन में सेवा-कार्य करते थे। आसाफ राजा के अधीन नबूवत करता था।
3 ये यदूतून के पुत्र थे: गदलयाह, सरी, यशायाह, शिमई, हशबयाह और मत्तित्‍याह। ये छ: पुत्र अपने पिता यदूतून के अधीन सेवा-कार्य करते थे। यदूतून प्रभु की सराहना और स्‍तुति में आराधना के अवसर पर वीणा बजाता और नबूवत करता था।
4 हेमान के ये पुत्र थे: बुिक्‍कयाह, मत्तन्‍याह, ऊज्‍जीएल, शबूएल, यरीमोत, हनन्‍याह, हनानी, एलीआताह, गिद्दलती, रोममतीएजेर, योशबकाशाह, मल्‍लोती, होतीर और महजीओत।
5 ये ही हेमान के पुत्र थे। हेमान राजा का द्रष्‍टा था और उसे परमेश्‍वर के वचन के अनुसार ये पुत्र प्राप्‍त हुए थे कि वे परमेश्‍वर की महिमा को उन्नत और समृद्ध करें। परमेश्‍वर ने हेमान को चौदह पुत्र और तीन पुत्रियां प्रदान की थीं।
6 ये सब अपने पिता के निर्देशन में प्रभु के भवन में आराधना के समय झांझ, सारंगी और वीणा बजाते थे। आसाफ, यदूतून और हेमान राजा के अधीन सेवा-कार्य करते थे।
7 उनके साथ उनके चचेरे भाई-बहिन भी थे जो प्रभु के लिए गीत गाने में प्रशििक्षत थे। वे कुशल गायक थे। उनकी कुल संख्‍या दो सौ अट्ठासी थी।
8 उन्‍होंने, छोटे-बड़े, गुरु-शिष्‍य ने सेवा-कार्य की अपनी बारी निश्‍चित करने के लिए चिट्ठी निकाली।
9 आसाफ के परिवार में पहली चिट्ठी योसेप के नाम पर निकली। दूसरी चिट्ठी गदलयाह के नाम पर निकली। वह और उसके भाई तथा उसके पुत्र कुल मिलाकर बारह जन थे।
10 तीसरी चिट्ठी जक्‍कूर के नाम पर निकली। वह और उसके पुत्र और भाई कुल मिलाकर बारह जन थे।
11 चौथी चिट्ठी यिस्री के नाम पर निकली। उसके पुत्र और भाई कुल मिलाकर बारह जन थे।
12 पांचवीं चिट्ठी नतनयाह के नाम पर निकली। उसके पुत्र और भाई कुल मिलाकर बारह जन थे।
13 छठी चिट्ठी बुक्‍कयाह के नाम पर निकली। इसके पुत्र और भाई कुल मिलाकर बारह जन थे।
14 सातवीं चिट्ठी यसरएलाह के नाम पर निकली। उसके पुत्र और भाई कुल मिलाकर बारह जन थे।
15 आठवीं चिट्ठी यशायाह के नाम पर निकली। उसके पुत्र और भाई कुल मिलाकर बारह जन थे।
16 नौवीं चिट्ठी मत्तन्‍याह के नाम पर निकली। उसके पुत्र और भाई कुल मिलाकर बारह जन थे।
17 दसवीं चिट्ठी शिमई के नाम पर निकली। उसके पुत्र और भाई कुल मिलाकर बारह जन थे।
18 ग्‍यारहवीं चिट्ठी अजरएल के नाम पर निकली। उसके पुत्र और भाई कुल मिलाकर बारह जन थे।
19 बारहवीं चिट्ठी हशबयाह के नाम पर निकली। उसके पुत्र और भाई कुल मिलाकर बारह जन थे।
20 तेरहवीं चिट्ठी शूबाएल के नाम पर निकली। उसके पुत्र और भाई कुल मिलाकर बारह जन थे।
21 चौदहवीं चिट्ठी मत्तित्‍याह के नाम पर निकली। उसके पुत्र और भाई कुल मिलाकर बारह जन थे।
22 पन्‍द्रहवीं चिट्ठी यरेमोत के नाम पर निकली। उसके पुत्र और भाई कुल मिलाकर बारह जन थे।
23 सोलहवीं चिट्ठी हनन्‍याह के नाम पर निकली। उसके पुत्र और भाई कुल मिलाकर बारह जन थे।
24 सत्रहवीं चिट्ठी योशबकशह के नाम पर निकली। उसके पुत्र और भाई कुल मिलाकर बारह जन थे।
25 अठारहवीं चिट्ठी हनानी के नाम पर निकली। उसके पुत्र और भाई कुल मिलाकर बारह जन थे।
26 उन्नीसवीं चिट्ठी मल्‍लोती के नाम पर निकली। उसके पुत्र और भाई कुल मिलाकर बारह जन थे।
27 बीसवीं चिट्ठी एलियातह के नाम पर निकली। उसके पुत्र और भाई कुल मिलाकर बारह जन थे।
28 इक्‍कीसवीं चिट्ठी होतीर के नाम पर निकली। उसके पुत्र और भाई कुल मिलाकर बारह जन थे।
29 बाईसवीं चिट्ठी गिद्दलती के नाम पर निकली। उसके पुत्र और भाई कुल मिलाकर बारह जन थे।
30 तेईसवीं चिट्ठी महजीओत के नाम पर निकली। उसके पुत्र और भाई कुल मिलाकर बारह जन थे।
31 चौबीसवीं चिट्ठी रोममतीएजेर के नाम पर निकली। उसके पुत्र और भाई कुल मिलाकर बारह जन थे।