Bible

Create

Inspiring Presentations Without Hassle

Try Risen Media.io Today!

Click Here

1 Chronicles 24

:
Hindi - CLBSI
1 हारून के वंशजों के दल इस प्रकार थे। हारून के ये पुत्र थे: नादाब, अबीहू, एलआजर और ईतामार।
2 नादाब और अबीहू की मृत्‍यु उनके पिता के पूर्व हो गई थी। उनके कोई पुत्र था। इसलिए एलआजर और ईतामार पुरोहित के पद पर नियुक्‍त हुए।
3 एलआजर के वंशज सादोक और ईतामार के वंशज अहीमेलेक की सहायता से दाऊद ने पुरोहित के सेवा-कार्यों को सम्‍पन्न करने के लिए हारून के वंशजों का पुन: संगठन किया।
4 एलआजर के वंशजों में ईतामार के वंशजों की अपेक्षा अधिक संख्‍या में अगुए थे। उनको दलों में इस प्रकार बांटा गया: एलआजर वंश के पितृकुलों के सोलह और ईतामार वंश के आठ अगुए नियुक्‍त किए गए।
5 दाऊद ने चिट्ठी डालकर उनको दलों में संगठित किया था। सबका ऐसा ही निर्वाचन किया गया था, क्‍योंकि एलआजर और ईतामार दोनों के वंशजों में पवित्र-स्‍थान के अधिकारी तथा परमेश्‍वर के अधिकारी थे।
6 लेवी कुल के उप-पुरोहित लिपिक शमयाह बेन-नतनएल ने राजा एवं दरबारियों के सम्‍मुख, पुरोहित सादोक एवं अहीमेलेक बेन-अबीयातार के सम्‍मुख तथा पुरोहितों और उप-पुरोहितों के पितृकुलों के अगुओं के सम्‍मुख उनके नाम लिखे। एलआजर वंश से एक पुरोहित-परिवार तथा ईतामार के वंश से एक पुरोहित-परिवार चुना गया।
7 पहली चिट्ठी यहोयारीब के नाम पर तथा दूसरी चिट्ठी यदयाह के नाम पर निकली।
8 तीसरी हारीम के नाम पर और चौथी सोरीन के नाम पर निकली।
9 पांचवीं मलकियाह के तथा छठी मिय्‍यामीन के नाम पर निकली।
10 सातवीं हक्‍कीस के तथा आठवीं अबिय्‍याह के नाम पर निकली।
11 नौंवी येशुअ के तथा दसवीं शकनायाह के नाम पर निकली।
12 ग्‍यारहवीं एलयाशीब के तथा बारहवीं याकीम के नाम पर निकली।
13 तेरहवीं हूप्‍पाह के तथा चौदहवीं येशेबआब के नाम पर निकली।
14 पन्‍द्रहवीं बिलगाह के तथा सोलहवीं इम्‍मेर के नाम पर निकली।
15 सत्रहवीं हेजीर के तथा अठारहवीं हप्‍पिस्‍सेस के नाम पर निकली।
16 उन्नीसवीं पतहयाह के तथा बीसवीं यहेजकेल के नाम पर निकली।
17 इक्‍कीसवीं याकीन के तथा बाईसवीं गामूल के नाम पर निकली।
18 तेईसवीं दलायाह के और चौबीसवीं मअजयाह के नाम पर निकली।
19 पुरोहित के सेवा-कार्यों को सम्‍पन्न करने के लिए उनका दल-विभाजन यही था। वे इसी क्रम में प्रभु के भवन में प्रवेश करते थे। जो प्रथा उनके पूर्वज पुरोहित हारून ने स्‍थापित की थी और जिसको मानने का आदेश इस्राएल के प्रभु परमेश्‍वर ने उसको दिया था, वह यही थी।
20 लेवी-कुल के शेष उप-पुरोहित ये थे। अम्राम के पुत्रों में से शूबाएल। शूबाएल के पुत्रों में से यहदयाह।
21 रहबयाह के पुत्रों में से ज्‍येष्‍ठ पुत्र यिश्‍शियाह चुना गया।
22 यिसहार के वंश में से शलोमोत, शलोमोत के पुत्रों में से यहत।
23 हेब्रोन के पुत्रों में से ज्‍येष्‍ठ पुत्र यरिय्‍याह, दूसरा अमरयाह, तीसरा यहजीएल, चौथा यकमआम।
24 ऊज्‍जीएल के पुत्रों में से मीकाह। मीकाह के पुत्रों में से शामीर।
25 मीकाह का भाई यिश्‍शियाह था। यिश्‍शियाह के पुत्रों में से जकर्याह।
26 मरारी के ये पुत्र थे: महली और मूशी। यअजियाह के ये पुत्र थे: बनो -
27 वह मरारी के पुत्रों में नहीं वरन् यअजियाह का ही पुत्र था−; उसके अन्‍य पुत्र थे: शोहाम, जक्‍कूर और इबरी।
28 महली के पुत्रों में से एलआजर। किन्‍तु एलआजर का कोई पुत्र नहीं हुआ।
29 कीश के पुत्रों में से यरहमएल।
30 मूशी के ये पुत्र थे: महली, एदेर और यरीमोत। अपने-अपने पितृकुल के अनुसार लेवी कुल के ये ही वंशज थे।
31 इन्‍होंने भी, हारून-वंशीय अपने चचेरे भाई-बन्‍धुओं के समान, राजा दाऊद, पुरोहित सादोक, अहीमेलेक, पुरोहितों और उप-पुरोहितों के पितृकुलों के अगुओं के सम्‍मुख चिट्ठी डालकर नाम निकाले। इस प्रकार ज्‍येष्‍ठ और कनिष्‍ठ पुत्रों ने पितृकुलों के नाम चुनने के लिए साथ ही साथ चििट्ठयां डालीं।