1 Chronicles 23
1 दाऊद वृद्ध हो गया था। वस्तुत: उसकी आयु पुर्ण हो चुकी थी। अत: उसने अपने पुत्र सुलेमान को इस्राएल देश का राजा नियुक्त किया।
2 दाऊद ने इस्राएली राष्ट्र के सब नेताओं, पुरोहितों और लेवीय उप-पुरोहितों को एकत्र किया।
3 तीस वर्ष तथा उससे अधिक आयु के उप-पुरोहितों की गणना की गई। इनकी कुल संख्या अड़तीस हजार थी।
4 दाऊद ने आदेश दिया, ‘इनमें से चौबीस हजार उप-पुरोहित प्रभु-भवन के सेवा-कार्यों को करेंगे; छ: हजार अधिकारी तथा शासक,
5 चार हजार द्वारपाल और चार हजार गायक होंगे। ये गायक प्रभु की स्तुति के लिए बनाए गए मेरे वाद्ययन्त्रों पर प्रभु की स्तुति गाएंगे।’
6 तत्पश्चात् दाऊद ने कुलपति लेवी के वंशजों−गेर्शोम, कहात और मरारी−के दलों में उनको संगठित किया।
7 गेर्शोम के ये पुत्र थे: लदान और शिमई।
8 लदान के तीन पुत्र थे: यहीएल, जो ज्येष्ठ था; जेताम और योएल।
9 शिमई के तीन पुत्र थे; शलोमोत, हजीएल और हारान। ये लदान-पितृकुल के मुखिया थे।
10 शिमई के चार पुत्र थे: यहत, जीजा, यऊश और बरीआह।
11 यहत ज्येष्ठ था। दूसरे स्थान पर जीजा था। यऊश और बरीआह के अधिक पुत्र नहीं थे। उनके पितृ-कुलों को एक ही पितृ-कुल के अन्तर्गत गिना गया।
12 कहात के चार पुत्र थे: अम्राम, यिसहार, हेब्रोन और ऊज्जीएल।
13 अम्राम के दो पुत्र थे: हारून और मूसा। हारून को दूसरे व्यक्तियों से अलग किया गया था ताकि वह महापवित्र वस्तुओं को प्रभु के लिए अर्पित करे। वह और उसके वंशज प्रभु के सम्मुख सदा-सर्वदा धूप-द्रव्य जलाएं, प्रभु की सेवा करें, और उसके नाम से अराधकों को आशीर्वाद दें।
14 परमेश्वर के जन मूसा के वंशजों को लेवी कुल के अन्तर्गत गिना गया।
15 मूसा के ये पुत्र थे: गेर्शोम और एलीएजेर।
16 गेर्शोम के पुत्रों में शबूएल ज्येष्ठ था।
17 एलीएजेर के पुत्रों में रहबयाह ज्येष्ठ था। यद्यपि एलीएजेर के और पुत्र नहीं थे, तथापि रहबयाह के अनेक पुत्र थे।
18 यिसहार के पुत्रों में शलोमीत ज्येष्ठ था।
19 हेब्रोन के चार पुत्र थे: ज्येष्ठ यरियाह, और उसके बाद क्रमश: अमरयाह, यहजीएल और यकमआम।
20 ये ऊज्जीएल के दो पुत्र थे: ज्येष्ठ मीकाह और यिश्शियाह।
21 मरारी के ये पुत्र थे: महली और मूशी। महली के ये पुत्र थे: एलआजर और कीश।
22 जब एलआजर की मृत्यु हुई तब उसके पुत्र नहीं वरन् पुत्रियां थीं। कीश के पुत्रों ने, जो उनके चचेरे भाई-बन्धु थे, उनके साथ विवाह किया।
23 मूशी के तीन पुत्र थे: महली, एदेर और यरेमोत।
24 लेवीय पितृकुलों के परिवार के ये ही मुखिया थे। इनकी आयु बीस वर्ष तथा इससे अधिक थी। इनका नाम पंजीकृत किया गया था। इन्हें प्रभु-भवन के सेवा-कार्यों का दायित्व सौंपा गया था।
25 दाऊद ने यह कहा था, ‘इस्राएली राष्ट्र के प्रभु परमेश्वर ने अपने निज लोगों को, हमें, युद्ध से विश्राम प्रदान किया है। प्रभु यरूशलेम नगर में सदा के लिए निवास करता है।
26 अत: अब लेवीय उप-पुरोहितों को प्रभु के शिविर, तथा उसकी आराधना में प्रयुक्त होने वाली वस्तुओं को ढोने की आवश्यकता नहीं रही।’ (
27 दाऊद के अन्तिम आदेश से बीस वर्ष तथा उससे अधिक आयु के लेवी कुल के पुरुषों की गणना की गई।)
28 ‘अब ये मन्दिर में प्रभु की आराधना के लिए हारून के वंशजों−पुरोहितों−की सहायता करेंगे। ये भवन के आंगनों और कक्षों का दायित्व संभालेंगे। पवित्र पात्रों को धोएंगे। वस्तुत: ये परमेश्वर के भवन के सब सेवा-कार्य करेंगे।
29 ये इन कार्यों में भी सहायता करेंगे: भेंट की रोटी तैयार करना; अन्न-बलि का आटा पीसना; बेखमीर रोटी की पपड़ियां, भुंजे हुए अन्न की भेंट, तेल मिश्रित भेंट, आदि की देख-भाल करना। इनके अतिरिक्त लेवीय उपपुरोहित मन्दिर की वस्तुओं को नापने और तोलने का कार्य करेंगे।
30 वे प्रतिदिन प्रात: और संध्या समय प्रभु के सम्मुख खड़े होकर प्रभु की सराहना और स्तुति करेंगे।
31 इसके अतिरिक्त जब विश्राम-दिवस पर, नवचन्द्र पर्व पर तथा अन्य पर्वों पर अन्न-बलि चढ़ाई जाएगी, तब जितने उप-पुरोहितों की आवश्यकता पड़ेगी उतने उप-पुरोहित प्रभु के सम्मुख नियमित रूप से उपस्थित होंगे।
32 ‘इस प्रकार वे मिलन-शिविर तथा पवित्र-स्थान का दायित्व संभालेंगे। वे मन्दिर में प्रभु की आराधना में पुरोहितों की, अपने चचेरे भाई-बन्धुओं, हारून के वंशजों की सहायता करेंगे।’